18 साल पुराने घाव पर ललित मोदी ने छिड़का नमक, हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को उलटे हाथ जड़ा था थप्पड़, पहली बार Video आया सामने
भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का सबसे चर्चित विवाद 'स्लैपगेट' आखिरकार एक बार फिर सुर्खियों में है. साल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुई हाथापाई की घटना को किसी ने नहीं देखा था, क्योंकि इसका वीडियो कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था.
 
  भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का सबसे चर्चित विवाद 'स्लैपगेट' आखिरकार एक बार फिर सुर्खियों में है. साल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुई हाथापाई की घटना को किसी ने नहीं देखा था, क्योंकि इसका वीडियो कभी सार्वजनिक नहीं हुआ था. लेकिन अब 18 साल बाद इस पूरे विवाद का अनदेखा फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि हरभजन सिंह ने श्रीसंत को कैसे थप्पड़ मार जड़ दिया था.
आईपीएल के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हरभजन सिंह, पंजाब टीम के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
ललित मोदी का खुलासा किया 'यह सच में हुआ था'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट Beyond23 Cricket पर बातचीत के दौरान ललित मोदी ने यह फुटेज साझा किया. उन्होंने कहा कि 'यह बिल्कुल हुआ था. हरभजन और श्रीसंत ही थे. खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी हरभजन ने अचानक श्रीसंत को बैकहैंडर जड़ दिया. मोदी ने बताया कि उन्हें दोनों खिलाड़ियों को बैठाकर बात करनी पड़ी और हरभजन पर कार्रवाई भी करनी पड़ी.'मैंने भज्जी को आठ मैचों के लिए सस्पेंड किया था.'
हरभजन सिंह को क्या हुआ था अफसोस
इस घटना के लिए हरभजन सिंह कई बार सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'मेरी जिंदगी से अगर एक घटना को मिटा सकता, तो वह श्रीसंत वाला वाकया होता. वह मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मैंने उस समय जो किया, वह गलत था. मैंने 200 बार माफी मांगी है और आज भी जहां मौका मिलता है, माफी मांगता हूं.
बेटी के शब्दों ने तोड़ दिया दिल
हरभजन ने आगे बताया कि इस घटना का असर वर्षों बाद भी उनके दिल को दुखाता है. जब मैं श्रीसंत की बेटी से मिला और प्यार से बात कर रहा था, तो उसने कहा – 'मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने मेरे पापा को मारा था. यह सुनकर मेरा दिल टूट गया. मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने सोचा कि मैंने बच्ची के मन में कैसा प्रभाव छोड़ दिया। आज भी मैं उससे माफी मांगता हूं.
18 साल बाद फिर चर्चा में पुराना घाव
भले ही हरभजन और श्रीसंत आगे बढ़ चुके हैं और आपसी रिश्तों में सुधार कर चुके हैं, लेकिन इस अनदेखे वीडियो के सामने आने के बाद ‘स्लैपगेट’ विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. यह घटना आईपीएल इतिहास की सबसे विवादित घटनाओं में गिनी जाती है, जिसने खेल भावना पर गंभीर सवाल खड़े किए थे.







