भारत-पाक मैच में गजब का ब्लंडर! बजना था पाकिस्तान का नेशनल एंथम, बज गया Jalebi Baby Song- VIDEO
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत विवाद से हुई, जब आयोजकों ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाने की जगह गलती से 'Jalebi Baby' का म्यूज़िक चला दिया. इस गड़बड़ी से पाकिस्तानी खिलाड़ी हैरान रह गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;
Asia Cup 2025 Pakistan National Anthem Blunder: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबले की शुरुआत क्रिकेट से पहले ही सुर्खियों में आ गई. टॉस से ठीक पहले आयोजकों की एक बड़ी चूक सामने आई, जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाने की जगह गलती से कोई और गाना बजा दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, जो धुन बजाई गई, वह जेसन डेरुलो के गाने 'Jalebi Baby' का इंट्रो था. इस गड़बड़ी से पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर कुछ पल के लिए उलझन में दिखे, हालांकि बाद में सही राष्ट्रगान बजाया गया.
भारत-पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला जीता
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मैच जीतने के बाद बिना बदलाव के ही प्लेइंग इलेवन उतारी. पाकिस्तान ने जहां ओमान को 93 रनों से हराया था, वहीं भारत ने यूएई को महज 57 रन पर ढेर कर 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की थी.
हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट
मुकाबले की शुरुआत भी उतनी ही नाटकीय रही. हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली ही वैध गेंद पर पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब को शून्य पर चलता किया. अयूब का शॉट सीधे जसप्रीत बुमराह के हाथों में गया और पांड्या ने इतिहास रचते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपने पहले ही गेंद पर विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था.
क्रिकेट से इतर भी सुर्खियों में रहा मैच
भारत ने पांड्या के शुरुआती झटके के बाद दबाव और बढ़ा दिया. अक्षर पटेल और बुमराह ने भी अपने-अपने पहले ओवरों में विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर पर जल्दी ही संकट गहरा गया. मैच चाहे जैसी दिशा में जाए, लेकिन एंथम ब्लंडर और पांड्या की पहली गेंद का विकेट, इस रोमांचक भिड़ंत को क्रिकेट से इतर सुर्खियों में भी ले आया है.
पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की 16 गेंद पर 33 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए. वहीं, शाहिबजादा फरहान ने 40 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं, बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2, जबकि पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.