अभी सर्दियां नहीं आईं कि अंडे ही खाने हैं... पाकिस्तानी नेता ने फाइनल से पहले सैम अयूब की ली मौज, कहा- पहली बार आउट मत हो जाना

पाकिस्तान की नेता फिरदौस आशिक अवान ने एशिया कप 2025 के भारत के खिलाफ फाइनल से पहले बल्लेबाज सैम अयूब को कड़ी चेतावनी दी और उन्हें अपने खराब फॉर्म से बाहर आकर आक्रामक खेल खेलने के लिए कहा. अयुब पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते रहे हैं और चार बार 0 पर आउट हुए हैं, जिससे टीम की चिंता बढ़ गई है. फिरदौस ने कहा कि पहले ही गेंद पर आउट होने से बेहतर है कि सोच-समझकर जोखिम लेकर खेला जाए और आत्मविश्वास के साथ खेला जाए. दुबई के इस हाई-प्रेशर फाइनल में पाकिस्तान को अयूब के समर्थन की बेहद जरूरत है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Sept 2025 5:54 PM IST

Saim Ayub Performance in Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ सैम अयूब को लेकर पाकिस्तान की सियासत में भी हलचल मच गई है. इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के नेता फिरदौस आशिक अवान ने अय्यूब के लगातार खराब प्रदर्शन पर कड़ा बयान देते हुए उन्हें खुलकर खेलने की नसीहत दी है.

दरअसल, अयूब पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जूझते नज़र आए हैं. उन्होंने छह मैचों में चार बार शून्य (डक) पर पवेलियन लौटे हैं.  भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में शून्य, सुपर-फोर में सिर्फ 21 रन और ओमान, भारत, यूएई व बांग्लादेश के खिलाफ फिर से शून्य पर आउट होकर वे सुर्खियों में रहे. दबाव में लगातार असफलता ने टीम की रणनीति और उनके आत्मविश्वास दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

“जिस तरह खौफ में शॉट खेलकर आउट हो रहे हो, यह तुम्हारी शान के खिलाफ है”

फिरदौस अवान ने अयूब को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “सैम अयूब, तुम्हारे अंदर क्षमता है लेकिन डर कर खेलना तुम्हारा स्तर नहीं है. सर्दियां नहीं आईं कि अंडे खाते रहो, बाहर निकलो और अपना नेचुरल गेम खेलो. जिस तरह खौफ में शॉट खेलकर आउट हो रहे हो, यह तुम्हारी शान के खिलाफ है.”

“आक्रामक क्रिकेट खेलो”

अवान ने आगे कहा, “आक्रामक क्रिकेट खेलो. अगर रिस्क लेकर आउट भी होते हो तो हमें कोई गिला नहीं होगा, लेकिन पहली ही गेंद पर विकेट गंवाना तुम्हारे सम्मान और हमारी इज़्ज़त दोनों के खिलाफ है. दबाव से बाहर निकलो और आत्मविश्वास के साथ खेलो.”

सैम अय्यूब का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन

  • बांग्लादेश - 0 (25 सितम्बर, दुबई)
  • श्रीलंका - 2 (23 सितम्बर, अबू धाबी)
  • भारत - 21 (21 सितम्बर, दुबई)
  • यूएई - 0 (17 सितम्बर, दुबई)
  • भारत - 0 (14 सितम्बर, दुबई)
  • ओमान - 0 (12 सितम्बर, दुबई)

रविवार (28 सितम्बर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक फाइनल खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के आक्रामक रुख के साथ-साथ अयूब के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.

Similar News