हर जगह इसने मार खाई है... Harish Rauf पर जमकर भड़के पूर्व क्रिकेटर, बोले- कप्तान को इसे डेथ ओवर में गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी को लेकर कड़ी आलोचना की. रऊफ ने चार ओवर में 50 रन दिए और डेथ ओवरों में उनके प्रदर्शन और कप्तान सलमान अली आगा के फैसलों पर सवाल उठाए गए. पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ, कामरान अकमल, मोहम्मद आमिर और राशिद लतीफ़ ने सभी ने रऊफ की रणनीतिक गलतियों और अनुभवहीनता को हार की मुख्य वजह बताया. उनका मानना है कि स्पिनरों को इस्तेमाल करना और सही गेंदबाज चुनना मैच में निर्णायक साबित हो सकता था.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Sept 2025 6:28 PM IST

Haris Rauf bowling criticism :  एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को जमकर आड़े हाथों लिया. भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में रऊफ ने अपने चार ओवर में 50 रन लुटा दिए, जिससे पूरी रणनीति बिगड़ गई. खासकर डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी और कप्तान सलमान अली आगा के फैसलों पर गंभीर सवाल उठाए गए.

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने रऊफ की लगातार खराब प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हमें समझना होगा कि हारिस रऊफ ने कितने मैच खराब किए हैं. उसे डेथ ओवरों में गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए. पिछले वर्ल्ड कप याद करिए- हर जगह इसने रन लुटाए हैं. अगर वह बेहतर गेंदबाजी करता तो नतीजा अलग होता."

"रऊफ बड़े मैचों के खिलाड़ी नहीं हैं"

पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने कहा कि रऊफ बड़े मैचों के खिलाड़ी नहीं हैं. उन्होंने कहा, "सबको मेलबर्न का मैच याद है, जब विराट कोहली ने उसे दो छक्के मारे थे. कप्तान को समझना चाहिए कि किस गेंदबाज को किस वक्त इस्तेमाल करना है. बार-बार वही गलतियां हो रही हैं. फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट का असर खत्म करो. सिर्फ हारिस रऊफ ही ऐसा कर सकता है, न कि हसन अली या कोई और युवा.*

मोहम्मद आमिर ने सलमान अली आगा के फैसले पर उठाया सवाल

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कप्तान सलमान अली आगा के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "ये बहुत बड़ी गलती थी कि 15वां ओवर रऊफ को दिया गया. स्पिनरों ने पिछले तीन ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे और दबाव बना लिया था, लेकिन अचानक रऊफ को लाना और 17 रन देना मैच पलट गया. उस वक्त स्पिनरों से गेंदबाजी करानी चाहिए थी."

राशिद लतीफ़ ने कहा- अबरार अहमद को मौका मिलना चाहिए था

पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ ने कहा कि उस ओवर में अबरार अहमद को मौका मिलना चाहिए था. रऊफ को वह ओवर नहीं करना चाहिए था. उन्हें दूसरे एंड से लाना चाहिए था. साइम या मोहम्मद नवाज़ का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। यह रणनीतिक गलती थी."

तौसीफ अहमद ने रऊफ की आदत पर साधा निशाना

पूर्व ऑफ स्पिनर तौसीफ अहमद ने भी रऊफ की आदत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब भी बड़ा मैच होता है, रऊफ दबाव में टूट जाते हैं और यही पाकिस्तान की हार का कारण बनता है.

क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट?

फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 147 रन चाहिए थे. कप्तान ने 15वां ओवर रऊफ को सौंपा, जबकि स्पिनर लगातार किफायती गेंदबाजी कर रहे थे. रऊफ ने उस ओवर में 17 रन दिए और यहीं से मैच का पासा भारत के पक्ष में पलट गया.

कुल मिलाकर, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि हारिस रऊफ की गेंदबाजी और टीम मैनेजमेंट के गलत फैसले ने पाकिस्तान को खिताब से दूर कर दिया.

Similar News