कोहली-रैना से लेकर जयसूर्या तक, सबके रिकॉर्ड खतरे में... एशिया कप के फाइनल में 126 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा तोड़ देंगे 11 महारिकॉर्ड
भारत के ओपनर और दुनिया के नंबर-1 T20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. वे एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अब तक टूर्नामेंट में उन्होंने 309 रन बनाए हैं और विराट कोहली के साथ-साथ कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. फाइनल में वे लगातार 30+ स्कोर, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा बाउंड्री और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने जैसे 11 रिकॉर्ड्स पर निशाना साधेंगे. अगर वे यह उपलब्धियां हासिल कर लेते हैं, तो भारत को खिताब जिताने के साथ ही T20I क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय लिख देंगे.;
Abhishek Sharma T20I Records: टीम इंडिया के युवा ओपनर और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 T20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर एशिया कप 2025 के फाइनल में सभी की निगाहें होंगी. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. अभिषेक का लक्ष्य इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक और बड़ी पारी खेलकर भारत को रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप का खिताब दिलाना है.
अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 309 रन बनाए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फाइनल में उनका बल्ला चला तो वह एक-दो नहीं बल्कि 11 बड़े T20I रिकॉर्ड्स पर कब्जा जमा सकते हैं.
अभिषेक शर्मा के निशाने पर होंगे ये 11 महारिकॉर्ड्स
- सबसे पहले बात करते हैं भारत के लिए किसी T20I टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की. फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली (319 रन, T20 वर्ल्ड कप 2014) के नाम है. अभिषेक को इसे तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए.
- अगर अभिषेक शर्मा 23 रन और बनाते हैं तो इंग्लैंड के फिल साल्ट (331 रन, 2023) को पछाड़कर किसी फुल-मेंबर नेशन के बल्लेबाज द्वारा एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
- अगर फाइनल में अभिषेक 91 रन और बना लेते हैं तो वह 400 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले फुल-मेंबर बल्लेबाज होंगे.
- अभिषेक के पास कनाडा के आरोन जॉनसन (402 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. जॉनसन ने किसी भी T20I टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अभिषेक को यह आंकड़ा पार करने के लिए 94 रन चाहिए.
- अभिषेक 30 या उससे ज्यादा रन बनाकर लगातार 8 बार 30+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जांएंगे. अभी तक उन्होंने लगातार 7 मैचों में 30+ रन बनाए हैं और रोहित शर्मा व मोहम्मद रिजवान के बराबर खड़े हैं.
- एशिया कप के इतिहास में भी कई रिकॉर्ड उनकी पहुंच में हैं. भारत के लिए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना (372 रन, 2008) ने बनाए थे. अभिषेक को इसे तोड़ने के लिए 64 रन चाहिए.
- अभिषेक शर्मा किसी एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए 70 रन की और जरूरत है. अभी यह रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (378 रन, 2008) के नाम पर दर्ज है.
- बाउंड्री हिट करने में भी उनका बल्ला गरज रहा है. अभिषेक अब तक 50 चौके-छक्के जड़ चुके हैं. अगर वह 16 और बाउंड्री लगा देते हैं तो कनाडा के आरोन जॉनसन का 65 बाउंड्री का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही एक T20I सीरीज/टूर्नामेंट में सर्वाधिक बाउंड्री (चौके+छक्के) लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
- एक और अर्धशतक जड़ते ही अभिषेक किसी T20I एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार (4) 50+ स्कोर वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
- अभिषेक भारत के लिए एशिया कप T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 121 रन और चाहिए. अभी यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 429 रन बनाए हैं.
- अभिषेक एशिया कप T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का पथुम निसंका का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसलिए लिए उन्हें 126 रन चाहिए. निसंका के नाम अभी 434 रन दर्ज हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 3 अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा का बल्ला अगर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ और वे अर्धशतक लगाते हैं तो वे पाकिस्तान के खिलाफ लगातार टी-20 में तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. यानी साफ है कि दुबई में होने वाला यह फाइनल सिर्फ भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं, बल्कि अभिषेक शर्मा के बल्ले से लिखी जाने वाली रिकॉर्ड्स की नई इबारत भी साबित हो सकता है.