लड़के से लड़की बनी अनाया बांगर क्या महिला क्रिकेट खेल सकती है, क्या कहते हैं ICC और BCCI के नियम?

अनाया बांगर ने BCCI और ICC से अपील की है कि वे ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में खेलने की अनुमति दें. उन्होंने वैज्ञानिक रिपोर्ट और मेडिकल परीक्षणों के आधार पर खुद को महिला क्रिकेट के लिए पात्र बताया है. अनाया ने कहा कि उनका टेस्टोस्टेरोन लेवल और मसल पावर अब सिसजेंडर महिला खिलाड़ियों के बराबर है. आइए, जानते हैं कि अनाया के क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के नियम क्या कहते हैं...;

( Image Source:  instagram )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 21 Jun 2025 3:46 PM IST

Anaya Bangar News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर ( जिनका पहले नाम आर्यन था) सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट में ICC और BCCI से अपील की है कि वे ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में शामिल करने की अनुमति दें. वर्तमान में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में शामिल होने की परमिशन नहीं है. अनाया ने कहा कि वह महिला क्रिकेट खेलने के लिए 'Eligible' हैं और यह साबित करने के लिए उन्होंने Manchester Metropolitan University के साथ मिलकर एक 8‑पेज की वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें हार्मोन थैरेपी के बाद उनके मसल पावर, स्टैमिना, ब्लड शुगर, टेस्टोस्टेरोन लेवल आदि का Cis‑महिला खिलाड़ियों के स्तर के साथ तुलना की गई है

अनाया बांगर का कहना है कि यह रिपोर्ट 'डेटा है, अनुमान नहीं' और इसे 'पूर्ण पारदर्शिता और उम्मीद' के साथ ICC और BCCI को पेश किया जा रहा है, ताकि नीतियां तथ्य‑आधारित हों, डर‑आधारित नहीं.

अनाया का कहना है, “Science कहता है मैं Eligible हूं, अब सवाल यह है कि क्या दुनिया सच सुनने के लिए तैयार है?” आइए, जानते हैं कि अनाया महिला क्रिकेट खेल सकती हैं या नहीं, इस बारे में ICC और BCCI के मौजूदा नियम क्या कहते हैं...

ICC और BCCI के मौजूदा नियम

1. ICC की नीति

नवंबर 2023 में ICC ने स्पष्ट कर दिया कि जिन्होंने किसी भी रूप में पुरुष-वयस्कता (male puberty) अनुभव की है, वे अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में भाग नहीं ले सकते, चाहे उन्होंने मेडिकल ट्रांसिशन किया हो या न किया हो. यह निर्णय 'महिला खेल की निष्पक्षता, सुरक्षा और अखंडता की रक्षा' के उद्देश्य से लिया गया था. ICC ने कहा है कि यह नियम दो वर्षों के भीतर पुनः समीक्षा योग्य है.

2. BCCI का रुख

ICC की अन्तरराष्ट्रीय स्तर की नीति का पालन BCCI भी करता है, हालांकि उसने अभी तक घरेलू महिला क्रिकेट के लिए कोई अलग नीति घोषित नहीं की है. चूंकि BCCI ICC की सदस्य संस्था है, BCCI के अंतरराष्ट्रीय नियमों से विमुख होना मुश्किल है. अतः ICC की प्रतिबंधात्मक नीति का BCCI पर क़ानूनी असर माना जा सकता है.

3. ECB और अन्य बोर्डों का दृष्टिकोण

इंग्लैंड में ECB ने इस साल मई से ट्रांसजेंडर महिलाओं को सभी स्तरों पर महिला क्रिकेट से रोकने का निर्णय लिया है. ICC की सीमाओं के बाहर, घरेलू बोर्डों के पास अपनी नीति बनाने की स्वतंत्रता होती है, लेकिन वे अक्सर ICC की नीतियों का समर्थन करते हैं.

अनाया कब खेल सकती हैं?

स्तर

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट

 ICC प्रतिबंध लागू है 

 नहीं खेल सकतीं

घरेलू महिला क्रिकेट 

 BCCI की स्पष्ट नीति नहीं 

ICC प्रतिबंध का असर हो सकता है; संभवतः नहीं

खुला/मिक्स क्रिकेट

प्रतिबंध नहीं

 खेल सकती हैं

फिलहाल ICC की स्पष्ट नीति के अनुसार, पुरुष पूर्व-वयस्कता से गुज़र चुकी ट्रांसजेंडर महिलाएं अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकतीं. BCCI ने अभी तक घरेलू महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के समावेशन/प्रतिबंध पर अलग से कोई नीति नहीं बनाई है, लेकिन ICC की नीति का पालन ही किया जाएगा. इसलिए इस समय अनाया ट्रांसजेंडर होने के नाते महिला क्रिकेट (चाहे घरेलू हो या अंतरराष्ट्रीय) में भाग लेने की पात्र नहीं हैं.

खुला या मिक्स क्रिकेट प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, लेकिन महिला टीमों में अनाया का स्थान अभी नीतिगत रूप से प्रतिबंधित है. यदि बीसीसीआई निकट भविष्य में एक अलग नीति बनाता है या ICC दो वर्ष में पुनः नियम संशोधित करता है, तो परिस्थिति बदल सकती हैं. अनाया और अन्य ट्रांस एथलीट्स की भागीदारी के लिए वकालत जारी है, लेकिन वर्तमान नियम मान्यताओं में बाधा उत्पन्न करते हैं.

Similar News