गिल की टेस्ट कप्तान के रूप में 'शुभ' शुरुआत, डेब्यू मैच में ही गावस्कर-कोहली को छोड़ा पीछे; अब विजय हजारे का रिकॉर्ड खतरे में
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने कप्तानी डेब्यू टेस्ट में शानदार 127 रन बनाकर सुनील गावस्कर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर ने 116 और कोहली ने 115 रन बनाए थे, लेकिन गिल ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया. अब उनका लक्ष्य विजय हजारे के 164* रन के रिकॉर्ड को तोड़ना है, जो कप्तानी डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर है. पहले ही दिन गिल की दमदार बल्लेबाज़ी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया लीडर साबित कर दिया.

Shubman Gill Test Captaincy Debut Hundred: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 127 और उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अपनी शतकीय पारी के दौरान गिल ने सुनील गावस्कर और विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
दरअसल, कप्तानी डेब्यू करते हुए सुनील गावस्कर ने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 115 रन की पारी खेली थी. अब 127 रन बनाकर गिल ने दोनों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
क्या विजय हजारे का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे गिल?
कप्तानी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय हजारे के नाम है. उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के ही खिलाफ दिल्ली में नाबाद 164 रन की पारी खेली थी. ऐसे में उनका यह रिकॉर्ड भी खतरे में दिखाई देता है. अगर गिल पहले दिन की तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वे कप्तानी डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
यशस्वी जायसवाल की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी सेंचुरी
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 159 गेंद पर 101 रन बनाए. यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरा शतक है.
दौरे के पहले दिन दो भारतीय बल्लेबाजों का शतक
- सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन, 2001
- शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017
- य़शस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, २०२५
केएल राहुल ने बनाए 42 रन
केएल राहुल ने 78 गेंद पर 42 रन बनाए. वे शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश में स्लिप में कैच आउट हो गए. अपना डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2, जबकि ब्रेडन कार्स ने 1 विकेट लिया
भारत के लिए दौरे के पहले दिन 300+ रन
- 399/3 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017
- 372/7 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन, 2001
- 359/3 बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2025
- 356/2 बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
- 302/4 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016