साई सुदर्शन को मिली टेस्ट कैप नंबर 317, पुजारा ने सौंपी विरासत; द्रविड़- गांगुली और कोहली से जुड़ा खास कनेक्शन
साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू कर टेस्ट कैप नंबर 317 हासिल किया और एक खास परंपरा में शामिल हो गए, जिसमें 20 जून को ही द्रविड़, गांगुली और कोहली जैसे दिग्गजों ने भी टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने वाले साई को पुजारा ने टेस्ट कैप सौंपी. उनकी तकनीक, संयम और सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह मौका दिलाया. अब उनसे भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को मजबूती देने की उम्मीद है.

Sai Sudharsan Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में 23 साल के साई सुदर्शन ने अपना डेब्यू किया. आज एक ऐसी तारीख है, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हमेशा खास मानी जाती है. यह वही दिन था, जब 1996 में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.
विराट कोहली ने भी 2011 में 20 जून को ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया था. अब 317वें टेस्ट क्रिकेटर का खिताब हासिल करने वाले सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना डेब्यू करने की तैयारी में हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39.93 रहा सुदर्शन का औसत
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुदर्शन का औसत 39.93 रहा, लेकिन आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले इस युवा बल्लेबाज़ की भूख, समय का एहसास और परिस्थितियों के अनुसार अंदाज़ अपनाने की क्षमता ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया. उन्हें चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप नंबर 317 भेंट किया.
सुदर्शन ने नंबर 3 की जिम्मेदारी के साथ टीम में कदम रखा, जहां पहले द्रविड़ और पुजारा जैसे दिग्गज खड़े रहे. उनकी भूमिका अब निरंतरता और बदलाव का प्रतीक है. सुदर्शन की उपलब्धियां यह दर्शाती हैं कि भारतीय बल्लेबाज़ी में नए सितारे उभरने लगे हैं. शुभमन गिल के नेतृत्व वाले युवा भारत की बल्लेबाज़ी में अब उनका सफेद गेंद पर अनुभव और क्रिकेट का नया उत्साह जोड़ने की उम्मीद बढ़ गई है.
अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों के लिए रखा गया 1 मिनट का मौन
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई. दोनों टीमों ने 1 मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और ब्लैक आर्मबैंड पहनकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. भारतीय और इंग्लिश क्रिकेट टीमों ने इस दुखद हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना जताई है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.