सूर्य 17 दिसंबर को धनु राशि में करेंगे प्रवेश, जानिए किन राशियों को मिलेगा लाभ और किसे रहना होगा सावधान
ज्योतिष के अनुसार 17 दिसंबर को सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह गोचर कई राशियों के जीवन पर खास असर डालेगा, क्योंकि सूर्य को आत्मबल, नेतृत्व, सम्मान और करियर का कारक माना जाता है. धनु राशि में सूर्य का प्रवेश कुछ जातकों के लिए तरक्की, मान-सम्मान और नए अवसर लेकर आ सकता है, वहीं कुछ राशियों को इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ मिलने के योग बन रहे हैं और किन लोगों को सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए.;
सूर्य का धनु राशि में गोचर 17 दिसंबर को होगा. सूर्य अब मंगलदेव के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक की यात्रा को पूरा करते हुए धनु राशि में प्रवेश करेंगे. जिसे धनु संक्रांति के नाम से जाना जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसके कारण सभी 12 राशियों का एक चक्कर लगाने में एक वर्ष का समय लगता है. सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से खरमास का महीना शुरू हो गया है जो एक माह तक चलेगा. धनु राशि के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं जो सभी देवताओं के गुरु हैं. सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी 2026 को होंगे जिससे खरमास खत्म हो जाएगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
खरमास के कारण एक महीने तक शुभ और मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और अन्य दूसरे शुभ काम नहीं होते हैं. ऐसी मान्यता है जब सूर्य धनु राशि में आते हैं तो सूर्य अपने गुरु बृहस्पति की सेवा एक महीने तक करते हैं. ऐसे में सूर्य के एक माह तक अपने गुरु की सेवा में लगे होते जिसके कारण वह किसी भी शुभ काम में मौजूद नहीं हो पाते हैं जिसके कारण शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. आइए जानते हैं सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में प्रवेश करने से उनके नवम भाव में सूर्य का गोचर होगा. नवम भाव भाग्य का भाव होता है ऐसे में आपको एक माह तक भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपको अटके हुए काम पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी और धार्मिक कार्यो में रुचि बनी रहेगी.
वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर अच्छा फल देगा. आपकी राशि से सूर्य अष्टम भाव में होने के वजह से आपको अचानक लाभ की संकेत हैं. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. सेहत के प्रति आपको विशेष सतर्कता बरतनी होगी और विवादों से दूर रहना होगा.
मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य सप्तम भाव में रहेंगे जिससे आपके दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है. ऐसे में यह गोचर आपके वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव ला सकता है. इसके अलावा जो लोग किसी तरह के व्यापार में साझेदार हैं उनको कोई भी बड़े निर्णय लेने में बहुत ही सोच-विचार कर लेना होगा.
कर्क
कर्क राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा क्योंकि सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से आपको अपने शत्रुओं पर विजय हासिल होगी. स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा. छठे भाव में सूर्य के गोचर करने से नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग हैं. साथ ही जिन लोगों के ऊपर किसी तरह का कर्ज इत्यादि हैं उनको इससे छुटकारा मिलेगा.
सिंह
आपकी राशि से सूर्य पंचम भाव में विराजमान रहेंगे जिसके चलते आपके संतान और उसकी शिक्षा में प्रगति के अवसर प्राप्त होंग. इसके अलावा लव लाइफ के लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा और आय के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा देखने को मिल सकता है.
कन्या
कन्या राशि राशि वालों के लिए सूर्य चौथे भाव में रहेगा जिससे आपको कुछ सतर्क रहना होगा. आपके सुखों में कमी आ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.
तुला
तुला राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा साबित होगा. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आपकी राशि में सूर्य तीसरे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपको छोटी यात्राओं का योग बन रहा है. करियर में ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर मिलाजुला साबित होगा. आपके लिए सूर्य का गोचर दूसरे भाव में होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा.
धनु
सूर्य का गोचर आपके लग्न भाव यानी पहले स्थान पर होगा जिससे आपको सेहत संबंधी बातों का विशेष ध्यान देना होगा. आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा और पुराने काम समय पर पूरे होंगे.
मकर
मकर राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर 12वें भाव में होगा जिससे आपके खर्चों में वृद्धि होगी. साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने का योग भी बनेगा. सेहत संबंधी कुछ परेशानियों में इजाफा देखने को मिल सकता है.
कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर 11वें भाव में होगा जिससे आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे. नौकरी-व्यापार में आपको कोई बड़ा पद या लाभ मिल सकता है. आपके मान-सम्मान में इजाफा और इच्छाएं पूरी होंगी.
मीन
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का दशम भाव में होना काफी शुभ साबित होगा. इससे आपके कार्यक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. उच्च अधिकारियों संग संबंध मजबूत होंगे. करियर में आपको कोई बड़ी और महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.