Begin typing your search...

Numerology 2026 Mulank 1: मूलांक 1 वालों के लिए 2026 बनेगा टर्निंग पॉइंट! करियर और धन में दिखेगा बड़ा बदलाव

न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 1 सूर्य से जुड़ा होता है, जो आत्मविश्वास, नेतृत्व और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है, क्योंकि यह वर्ष करियर, धन और व्यक्तिगत विकास के नए अवसर लेकर आ सकता है. हालांकि, सफलता के साथ कुछ चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं, जिनका सामना समझदारी और धैर्य के साथ करना जरूरी होगा.

Numerology 2026 Mulank 1: मूलांक 1 वालों के लिए 2026 बनेगा टर्निंग पॉइंट! करियर और धन में दिखेगा बड़ा बदलाव
X
( Image Source:  AI SORA )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 14 Dec 2025 6:30 AM IST

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 पर ग्रहों का राजा सूर्य का आधिपत्य होता है.अंक ज्योतिषफल राशिफल 2026 के अनुसार,मूलांक 1 वालों के लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा.यह साल आपको आगे बढ़ाने और नए-नए तरह के अवसरों को प्रदान करने वाला वर्ष साबित हो सकता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

साल 2026 आपके लिए प्रॉपर्टी में अच्छे लाभ के योग बनते हुए दिखाई देगा.जो लोग किसी के संग कोई व्यापार में साझेदारी उनके लिए साल बहुत ही अनुकूल साबित होगा.यह साल मूलांक 1 वालों के लिए नई ऊर्जा के साथ एक नई शुरुआत के लिए रहेगा.आइए विस्तार से जानते हैं मूलांक 1 अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार कैसा रहेगा.

मूलांक 1 और करियर

अंक ज्योतिष राशिफल 2026 की गणना के लिए अनुसार इस वर्ष आपको नौकरी में अच्छी पदोन्नति के योग हैं.पूरे साल कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी.साल 2026 में आपका करियर एक नए मुकाम तक पहुंच सकता है.इस दौरान आपको कुछ अहम जिम्मेदारियां और नए प्रोजेक्टस हासिल हो सकते हैं.जो लोग किसी तरह का अपना खुद का कारोबार करते हैं उनके लिए नए अवसरों की प्राप्ति होगी.

मूलांक 1 और शिक्षा

अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार, मूलांक 1 वालों के लिए यह साल कुछ नया सीखने के लिए रहेगा.शिक्षा में आपके हिस्से में कोई बड़ी उपलब्धी हासिल हो सकती है.जो छात्र विदेश में पढ़ाई के अवसरों की तलाश हैं उनको इस साल यह मौका मिल सकता है. इस साल मानसिक शक्ति पहले से मजबूत रहेगी और चुनौतियों का आसानी के साथ पार कर लेंगे.

कैसे रहेंगे रिश्ते?

साल 2026 मूलांक 1 वालों के लिए नए रिश्तों और परिवार में संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा. विवाहित लोगों के लिए यह साल जीवनसाथी से भावनात्मक समर्थन की जरूरत आपको होगी. अविवाहित जातकों को इस साल कुछ रिश्ते बन सकते है जिससे आपका प्रेम संबंध मजबूत रहेगा. पारिवारिक जीवन में घर के सदस्यों संग अच्छा मेलजोल बना रहेगा.रिश्तों में आपको धैर्य और संयम से रहना होगा.

स्वास्थ्य

मूलांक 1 वालों के लिए साल 2026 में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.मन प्रसन्न रहेगा और मानसिक स्थिति बेहतर रहेगी.आपको पूरे साल अनुशासन और कुछ चीजों को परहेज कर चलना होगा.

साल 2026 का लकी रंग- पीला, सफेद और सुनहरा

साल 2026 का लकी अंक- 1, 2, 3 और 5

धर्म
अगला लेख