25 अक्टूबर का राशिफल: धनु, मकर और कुंभ पर होगी पैसों की बारिश, वृषभ को मिलेगी चुनौती, जानें आपकी राशि का हाल
धनु और मकर राशि के लिए दिन लाभ और सफलता लेकर आएगा, साथ ही कुंभ राशि वालों को रुके हुए धन की प्राप्ति संभव है. वृश्चिक और मीन राशि वालों को खर्च और सतर्कता के मामले में सावधानी बरतनी होगी. कुल मिलाकर 25 अक्टूबर का दिन सभी राशियों के लिए कामकाज, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जीवन में विभिन्न प्रकार के अवसर और चुनौतियां लेकर आएगा, जिन्हें समझदारी और धैर्य के साथ संभालना आवश्यक होगा.;
25 अक्टूबर के दिन सभी राशियों के लिए ग्रहों की स्थिति कई तरह के संकेत दे रही है. मेष राशि वालों को राजनीति और सामाजिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होने के योग हैं, वहीं वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में विरोधियों की चालों का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन और कर्क राशि वालों के लिए दिन आर्थिक और पारिवारिक मामलों में शुभ रहेगा, वहीं सिंह और तुला राशि वालों को कामकाज में मेहनत करनी पड़ सकती है. कन्या राशि के जातकों के लिए दिन जोश और उत्साह से भरा रहेगा और धन लाभ के अवसर बनेंगे. चलिए जानते हैं 12 राशियों का हाल.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए ग्रहों की युति का फायदा मिलेगा. जो लोग राजनीति और सामाजिक कार्यो में हैं उनको आज के दिन मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आज कामकाज में सफलता मिलने का दिन है. जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यो में आपको आज लाभ मिल सकता है. लेकिन आज के दिन माताजी जी की सेहत में सेहत संबंधी कोई परेशानियां आपको परेशान कर सकती है. जिसके चलते अस्पाताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. प्रेम जीवन में दिन अच्छा रहेगा दोनों साथी एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे. शिक्षा में छात्रों के लिए अच्छे अवसर इंतजार में हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज काम के मोर्चे पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग नौकरी से जुड़े हैं आज के दिन उनको कार्यक्षेत्र में विरोधियों की चालों का सामना करना पड़ सकता है और हर एक चाल का सही ढ़ंग से जबाव देना होगा. आप सभी को अपनी तीब्र बुद्धि और विवेक से अपने शत्रुओं को परास्त करने में कामयाब होंगे. वहीं जो लोग किसी तरह का कोई व्यापार करते हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर लाभ आपको मिलेगा. लव लाइफ के अच्छी रहेगी और धर्म-कर्म में मन लगेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन बहुत ही शुभ साबित होगा. जिन लोगों का कहीं धन फंसा हुआ है आज के दिन उसकी वापसी संभव है. आज के दिन किसी पुराने लेनदेन के मामलों का निपटारा हो सकेगा जो आपके पक्ष में रहेगा. आर्थिक स्थितियां आज के दिन बेहतर रहेंगी. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. आज के दिन काम में मनमुताबिक सफलता हासिल हो सकती है जिससे आपके मान-सम्मान और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. वैवाहिक जीवन में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है क्योंकि किसी मुद्दे पर आपसी तालमेल बिगड़ सकता है. आज के दिन आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और सुखद बना रहेगा. अधूरे कार्यों में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. भाग्य का साथ मिलने से आज के दिन जो काम असंभव लग रहा था वह भी पूरा होगा. परिवर के सदस्यों संग आज पहले के मुकाबले बेहतर तालमेल रहेगा. लेकिन आज के दिन आपको अपने गुस्से को कंट्रोल में करना होगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपके ऊपर शत्रु हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. ऐसे में आपको अपनी गुप्त बातों को किसी के सामने उजागर करने से बचना होगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तभी कुछ नई तरह की उम्मीदें दिखाई देगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए दिन थोड़ा उथल-पुथल और परेशानियों से भरा हुआ होगा. कामकाज को लेकर आज भागदौड़ बनी रहेगी. आज के दिन कुछ मुश्किल कामों में आपकी मेहनत रंग लाएगी जिससे आपको कुछ सफलता मिल सकती है. आपको आज मेहनत का फल आपको मिलेगा क्योंकि अतिरिक्त धन प्राप्ति के कुछ अवसर आज के दिन बन सकते हैं. आज के दिन आपको किसी दूसरे की परवाह किए बिना काम को करना होगा नहीं तो आपके कुछ अपने ही आपके काम में अड़ंगा डाल सकते हैं. आज के दिन जो लोग किसी बिजनेस से संबंधित है उनकी मेहनत रंग लाएगी.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए दिन जोश और उत्साह से भरपूर रहेगा. आज के दिन आपके लिए आर्थिक तरक्की को हासिल करने का होगा. जो लोग पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित चल रहे थे आज के दिन उनको कुछ राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. प्रेम के मामलों में आज के दिन प्रेमी जातकों के लिए कुछ नए रिश्ते पनप सकते हैं. संतान के भविष्य से जुड़ी कुछ अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए दिन सफलता से भरपूर रहेगा. कामकाज के चलते दिनभर व्यस्त और भागदौड़ बनी रहेगी. जो लोग अपना किसी तरह का व्यवसाय चला रह रहे हैं उनकी रणनीतियां सफल रहेंगी. लेकिन वहीं जो लोग नौकरी में हैं वहां पर आज का दिन मुश्किलों से भरा होगा. आपके ऊपर कोई आरोप लग सकता है जिससे आपका मन परेशान और दुखी रह सकता है. वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतनी होगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन खर्चीला रहेगा. आमदनी के मुकाबले खर्च अधिक होंगे. ऐसे में आपको अपने खर्चो को नियंत्रण में रखना होगा नहीं तो आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज शाम का समय आप अपने बच्चों संग मौज-मस्ती में बीतेगा. कुछ काम आपके थोड़े से प्रसास करने में सफल होंगे जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आज के दिन आपको अपने धैर्य का परिचय देना होगा. घर पर किसी तरह का आयोजन हो सकता जिससे रिश्तेदारों और परिवार के बाकी सदस्यों संग मेल-मिलाप का सिलसिला जारी रह सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के सितारे आज बता रहे हैं कि उनको आज भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा बशर्ते परिवार के साथ और कार्यक्षेत्र में बेहतर तालमेल बनाकर चले. धन लाभ और कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. जो लोग आज को दिन किसी तरह का नया काम या फिर व्यापार करने के बारे में सोच रहे है उनको आगे बढ़ना अच्छा रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में चली आ रही प्रतिस्पर्धा आपके पक्ष में रहेंगी. लेकिन आज के दिन किसी दूसरे के मामले में आपको बोलने से बचना होगा. नहीं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थितियां पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. कामकाज में लोगों का सहयोग अच्छा मिलेगा. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज के दिन लोग किसी तरह के धार्मिक स्थलों पर घूमने की योजना बना रहे हैं वे जा सकते हैं. आज के दिन मन शांत और प्रसन्न रहेगा. जो लोग किसी के साथ बिजनेस में कमाई के अवसरों की तलाश हैं उनकी यह काम पूरा हो सकता है. किसी प्रभावशाली लोगों से बातचीत हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन उनका रुका हुआ धन मिल सकता है. दिन अच्छा और शुभफलदायक रहेगा. आज आपको कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. लेकिन कुछ ऐसे कामों में आपका धन खर्च हो सकता है जिसको न चाहते हुए भी आपको करना होगा. छात्रों को आज के दिन उनकी परीक्षा में तैयारियों के लिए कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में आपको अपने साथी की सलाह पर काम करना अच्छा रहेगा. आपको व्यवसाय से संबंधित कुछ दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. आज के दिन धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बनी रहेगी. आज के दिन आपको किसी दूसरे को धन उधार देने से बचना होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज के दिन सतर्कता बरतनी होगी नहीं तो उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आज के दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. जो लोग व्यापार से संबंधित किसी न किसी तरह का कोई काम करना चाह रहे हैं उनको सफलता मिल सकती है. व्यापार में आज के दिन आपको कोई नई डील फाइनल मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ नौकरीपेशा जातकों का आज के दिन कार्यस्थल पर अपने काम के बदौलत कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकता है. प्रेम जीवन में आपको साथी का भरपूर साथ मिलेगा और सेहत सामान्य रहेगी.