शनिदेव की चाल में आएगा बदलाव, 3 अक्टूबर के बाद से इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
3 अक्टूबर को शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष के अनुसार यह बदलाव मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए कठिनाइयां ला सकता है. मेष राशि वालों पर साढ़ेसाती का असर बढ़ेगा जिससे स्वास्थ्य व आर्थिक नुकसान की संभावना रहेगी. सिंह राशि के जातकों को बीमारी, कर्ज और कोर्ट मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं धनु राशि वालों को नौकरी, प्रॉपर्टी और वाहन संबंधी फैसलों में बेहद सावधानी बरतनी होगी.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना गया है. यह व्यक्तियों को उनके कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं फिर उसके बाद दूसरी राशि में गोचर करते हैं. शनिदेव इसके अलावा समय-समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं.
आपको बता दें कि शनि आने वाले 3 अक्टूबर को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शनि के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे राशियां.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आपकी राशि से शनि 12वें भाव में संचरण कर रहे हैं. मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है ऐसे में शनि के नक्षत्र परिवर्तन से आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. धन हानि होने की संभावना है. नौकरीपेशा जातकों के लिए काम का दबाव ज्यादा रहेगा. इसके अलावा वित्तीय मामलों में आपको जोखिम लेने से बचना होगा. इस दौरान आपके साथ कोई दुर्घटना घट सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा नहीं कहा जा सकता है आपकी राशि से शनिदेव आठवें भाव में संचरण कर रहे हैं. जिससे आपकी सेहत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलेगा. किसी तरह की गंभीर बीमारियों का सामना आपको करना होगा. जो लोग किसी तरह का कारोबार कर रहे हैं उनके लिए आने वाला समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान आपने जिस किसी को उधार धन दिया है वह फंस सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा नहीं रहेगा. जो लोग नौकरीपेशा है उनको अपने कार्यस्थल पर लापरवाही से बचना होगा. आपको बता दें कि धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है जिसके कारण आपको किसी भी जरूरी निर्णय को बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. जो लोग इस दौरान किसी तरह के वाहन या प्रापर्टी के संबंध में लेन-देन कर रहे हैं उनको सावधानी बरतनी होगी.