अक्टूबर माह में गुरु, मंगल समेत कई ग्रहों का बड़ा परिवर्तन, इन राशियों को करियर-कारोबार में हासिल होगा ऊंचा मुकाम
अक्टूबर माह ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. इस महीने गुरु, मंगल समेत कई बड़े ग्रह अपनी स्थिति बदलने वाले हैं, जिसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ग्रहों का यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए करियर और कारोबार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर लेकर आएगा, वहीं कुछ लोगों के लिए यह समय मेहनत और सतर्कता का संकेत भी देगा

अक्टूबर के महीने में ग्रहों की चाल और उनकी स्थितियों में बड़ा बदलाव होने वाला है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन और चाल में बदलाव का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के लोगों के जीवन पर पड़ता है. अक्टूबर माह में ग्रहों के गोचर के हिसाब से कई राशियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला होगा. अक्टूबर माह ही अतिचारी गुरु एक बार फिर से अपनी राशि बदलेंगे जो कर्क राशि में गोचर करेंगे.
ऐसे में धन के मामले में, शिक्षा, संतान और भाग्य में कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ इस माह मंगल का भी गोचर होगा जो रुचक नाम का शुभ योग बनाएगा जिसके प्रभाव से साहस, ऊर्जा और शौर्य में वृद्धि होगी. वहीं हर माह की तरह सूर्य का भी गोचर तुला राशि में होगा और बुध इस माह दो बार राशि बदलेंगे. ग्रहों के गोचर का प्रभाव व्यक्ति के करियर, आर्थिक स्थिति और सेहत पर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं अक्टूबर माह में कब-कब ग्रहों का गोचर होगा और इसका प्रभाव किन राशियों के ऊपर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.
अक्टूबर के महीने में ग्रहों का गोचर
- बुध गोचर- 03 अक्टूबर 2025 को मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे. तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र देव होते हैं. इससे एक दिन पहले यानी 02 अक्टूबर 2025 को बुध कन्या राशि में उदित होंगे. फिर इसी माह बुध 24 अक्टूबर को एक बार फिर से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर तुला राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर जाएंगे.
- शुक्र गोचर- सुख, सौंदर्य और भौतिक भोग-विलास देने वाले ग्रह शुक्र 09 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में गोचर करेंगे.
- सूर्य गोचर- सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं, जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है. 17 अक्टूबर को सूर्य कन्या राशि को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे. तुला राशि पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है.
- बृहस्पति गोचर- इस साल देवगुरु बृहस्पति अतिचारी होकर भ्रमण कर रहें हैं. गुरु ग्रह 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि में गुरु उच्च के होते हैं.
- मंगल गोचर- साहस और पराक्रम के दाता ग्रह मंगल 27 अक्टूबर को अपनी स्वराशि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगेग जिससे रुचक नाम का राजयोग बनेगा. गुरु अपनी राशि में 07 दिसंबर तक रहेंगे.
कौन होगा भाग्यशाली?
अक्टूबर माह में गुरु के कर्क राशि में और मंगल के अपनी स्वराशि वृश्चिक में गोचर करने से कई राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा. सूर्य, बुध, गुरु और मंगल के गोचर करने से इस माह मिथुन, कर्क, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलने की वजह से अच्छे और शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी. इस माह इन राशि वालों को रोजगार की चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी. आर्थिक लाभ होगा जिससे इन पांच राशि वालों का बैंक बैलेंस बढ़ा हुआ होगा. जो लोग कारोबार से संबंधित है उनको अच्छा मुनाफा हासिल होगा. कमाई के मौकों में वृद्दि होगी. इस दौरान आपके निकट संबंधियों का भरपूर साथ मिलेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है. जो लोग विवाह योग्य है और विवाह के लिए बातें चल रही है उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. इस माह आपके सुख-साधनों में वृद्धि होगी. पूरे माह लव लाइफ अच्छी रहेगी. अक्टूबर माह में आपको कार्यक्षेत्र में लाभ और सम्मान मिलेगा. जीवनसाथी संग अच्छा तालमेल बना रहेगा. इस माह आपकी आर्थिक योजनाओं में सफलता मिलेगी.