परेशानी नहीं हो रही दूर और शादी में हो रही देरी? हर संकट से मुक्ति पाने के लिए नवरात्रि के दौरान करें इन मंत्रों का जाप
नवरात्रि का पर्व केवल पूजा और व्रत तक सीमित नहीं है. यह समय शक्ति, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले कुछ विशेष मंत्रों का जाप न सिर्फ मानसिक शांति देता है, बल्कि जीवन में आने वाली मुश्किलों और संकटों को भी दूर करने में मदद कर सकता है.

नवरात्रि का पावन दिन चल रहा है. नवरात्रि के नौ दिन महाशक्ति की साधना और उपासना के लिए अत्यंत पावन माने जाते हैं. इन दिनों मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा अपने भक्तों के कल्याण के लिए पृथ्वी पर अवतरित होती हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. इसीलिए नवरात्रि में पूजा, व्रत, अनुष्ठान और मंत्र-जप का अत्यधिक महत्व बताया गया है.
शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों में कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इन मंत्रों का जाप जीवन की कठिनाइयों को दूर कर सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करता है. आइए जानते हैं कि किस कामना की पूर्ति के लिए कौन सा मंत्र जप करना चाहिए.
बाधाओं को दूर करने के लिए
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
संकटों से मुक्ति के लिए मंत्र
रक्तबीजवधे देवी चण्डमुण्ड विनाशनी।
रुपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
शीघ्र विवाह के मंत्र जाप
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।
तारिणी दुर्ग संसार सागरस्य कुलोभ्दवाम्।।
रोगों से मुक्ति
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा, रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां, त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।।
पदोन्नति प्राप्ति के लिए दुर्गा मंत्र
वन्दिताप्राधियुगे देवी देव सौभाग्यदायिनी
रुपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
सुख सौभाग्य और धन
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥