Begin typing your search...

क्या आपका भी बच्चा नवरात्रि में पैदा हुआ है? तो शास्त्रों के अनुसार जानें कैसा होगा भाग्य

क्या आपका बच्चा नवरात्रि के पावन समय में जन्मा है? अगर हां, तो शायद आप जानने के लिए उत्सुक होंगे कि शास्त्रों के अनुसार इस विशेष समय में जन्मे बच्चों का भाग्य और व्यक्तित्व कैसा होता है. नवरात्रि के नौ दिनों का समय देवी शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

क्या आपका भी बच्चा नवरात्रि में पैदा हुआ है? तो शास्त्रों के अनुसार जानें कैसा होगा भाग्य
X
( Image Source:  Canva )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 26 Sept 2025 8:00 PM IST

शारदीय नवरात्रि का पावन दिन चल रहा है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है. हर वर्ष गृहस्थों के लिए दो नवरात्रि आते हैं जिसमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि होते हैं. नवरात्रि पर नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्जना की जाती है. इसमें भक्त नौ दिनों तक उपवास रखते हुए विधि-विधान के साथ देवी की आराधाना करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह धार्मिक कार्य जैसे भजन, कीर्तन, आरती, पाठ और अनुष्ठान करते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर माता दुर्गा पृथ्वी लोग पर आती हैं और अपने भक्तों को आर्शीर्वाद देती हैं. नवरात्रि का समय शुभ दिनों में माना जाता है. नवरात्रि के दिनों में कई बच्चों का जन्म होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर नवरात्रि के दिनों में जन्मे बच्चों का स्वभाव और भविष्य कैसा रहता है ? और क्या इन पर माता रानी की विशेष कृपा रहती है?

भाग्यशाली होते हैं नवरात्रि में जन्मे बच्चे

शास्त्रों के अनुसार जिस समय नवरात्रि चल रहा हो और उसी दौरान किसी मां ने बच्चे को जन्म दिया हो , तो ऐसा बच्चा बहुत ही भाग्यशाली होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर जन्मे बच्चों के ऊपर मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद होता है. इन बच्चों के ऊपर हमेशा ही परिवार के लिए लकी साबित होते हैं. ये अपने परिवार में सुख-समृद्धि का कारण बनते हैं. इनके जीवन में धन-दौलत और मान-सम्मान की कोई कमी नहीं होती है.

बुद्धिमान और सफल

जिन बच्चों का जन्म नवरात्रि के दिनों में होता है उनके अंदर हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा और जोश रहता है. ये बहुत ही बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. इस तरह के बच्चे हमेशा पढ़ाई में बहुत ही होशियार रहते हैं. इनका करियर अच्छे क्षेत्रों में बनता है. इस तरह के बच्चे अपनी लगन और मेहनत से प्रसिद्धि के मुकाम पर पहुंचते हैं. इनको किसी भी चीज में सफलता पाने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता है.

परिवार के लिए लाभकारी

जिन बच्चों का जन्म नवरात्रि के दिनों में होता है उनके परिवार के लिए इन बच्चों का आगमन बहुत ही शुभ संकेत होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन बच्चों का जन्म होने से परिवार में सुख और प्रेम बढ़ता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

स्वभाव में मिलनसार और हंसमुख

नवरात्रि में जन्मे बच्चों का स्वभाव बहुत ही हंसमुख और मिलनसार होता है. ये लोग हमेशा अच्छी और सकारात्मक ऊर्जा के साथ किसी से भी बातें करते हैं. ये लोगों के चहेते होते हैं बहुत ही जल्दी दिल जीत लेते हैं. इनका स्वभाव हमेशा सकारात्मक स्वभाव का होता है.

नवरात्रि में कन्याओं का जन्म बेहद ही शुभ

अगर किसी के यहां नवरात्रि के दिनों में कन्या का जन्म होता है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कन्या को देवी का साक्षात स्वरूप माना जाता है. ऐसे में जिन घरों में नवरात्रि के दिनों में कन्या का जन्म होता है वह बहुत ही भाग्यशाली होता है. ऐसे में परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.

धर्म
अगला लेख