मंगल की चाल में हुआ बड़ा परिवर्तन, आने वाले 45 दिनों में चमक उठेगी इन राशि वालों की किस्मत
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का सीधा असर इंसान की जिंदगी पर पड़ता है. इसी कड़ी में मंगल ग्रह ने अपनी स्थिति बदली है, जिसके कारण कई राशियों की किस्मत पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है. आने वाले 45 दिन कुछ लोगों के लिए बेहद खास साबित हो सकते हैं, क्योंकि मंगल की यह चाल उन्हें सफलता, धन लाभ और तरक्की के नए अवसर देने वाली है.;
मंगल 13 सितंबर की शाम को कन्या से तुला राशि में आ आएंगे. ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, साहस, पराक्रम, भूमि, युद्ध, रक्त और क्रोध का प्रतीक माना जाता है. मंगलदेव 27 अक्टूबर तक शुक्र देव के स्वामित्व वाली राशि तुला में मौजूद रहेंगे. मंगलदेव किसी एक राशि में करीब 45 दिनों तक रहते हैं फिर दूसरी राशि में गोचर करते हैं.
इस तरह से मंगलदेव तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र देव की राशि में करीब अगले डेढ़ महीनों तक विराजमान रहेंगे. इस दौरान भूमिपुत्र मंगल का कई दूसरे ग्रहों के साथ युति भी करेंगे. मंगल की सूर्य और बुध के साथ युति संबंध बनाएंगे. आइए जानते हैं मंगल के तुला राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर किस तरह पड़ेगा प्रभाव.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल ग्रह आपके पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके सातवें भाव में होगा. इससे आपके वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल और कई कामों में रुकाटओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके छठे भाव में होगा. इससे करियर-कारोबार में काम का दबाव बढ़ सकता है. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए इस समय मंगल ग्रह आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके पांचवें भाव में होगा. इस दौरान आपको अपने बच्चों की शिक्षा से संबंधित चिंताओं में इजाफा हो सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होगा. आप अपने परिवार के सदस्यों की सुख-सुविधाओं में इजाफा करने के लिए कुछ धन का खर्च कर सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का तुला राशि में गोचर आपके तीसरे भाव में होगा. इससे आपके साहस और पराक्रम में इजाफा देखने को मिलेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मंगल आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके दूसरे भाव में होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और धन का संचय करने में आपको कामयाबी मिलेगी.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए मंगल दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके पहले भाव में होगा. करियर में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. अचानक से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल आपके पहले और छठे भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा. आपको लंबी दूरी की यात्रा करने का मौका मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से अच्छा खासा लाभ आपको मिल सकता है.
ये भी पढ़ें :फेंगशुई के ये पांच उपाय आजमाने से घर पर हमेशा बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए मंगल पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा. आपकी आय में इजाफा होगा लेकिन फिर नौकरी में कई तरह की परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए मंगल चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा. इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की और लाभ मिलने के संकेत हैं. आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए, मंगल दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं. मंगल का तुला राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होगा. आपके खर्चों में अचानक से वृद्धि हो सकती है. लेकिन जीवन साथी संग मतभेद पैदा हो सकता है.