शुक्रवार के दिन अपनाएं ये आसान उपाय, धन और सुख-समृद्धि में होगा इजाफा!
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित है. यह दिन धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुखों के साथ जुड़ा हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी धन की कमी न हो, तो शुक्रवार को लाल किताब के कुछ खास टोटकों को अपनाएं

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित है. यह दिन धन, ऐश्वर्य और भौतिक सुखों के साथ जुड़ा हुआ है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी धन की कमी न हो, तो शुक्रवार को लाल किताब के कुछ खास टोटकों को अपनाएं. इन उपायों से न सिर्फ आपके आर्थिक संकट दूर होंगे, बल्कि आपके घर में समृद्धि भी आएगी. आइए जानते हैं लाल किताब के आसान और प्रभावी उपायों के बारे में:
1. आर्थिक समस्या दूर करने के लिए उपाय
यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो 21 शुक्रवार तक महालक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में केसर युक्त खीर और मिश्री का भोग अर्पित करें. इसके बाद, 9 साल की 5 कन्याओं को प्रसाद दें और घर की सबसे बड़ी महिला को भी प्रसाद अर्पित करें. इस उपाय से आर्थिक समस्याएं खत्म होने लगेंगी और धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे.
2. धन कष्ट दूर करने का उपाय
शुक्रवार को घर को पूरी तरह से साफ रखें और उपवास करें. घर में खुशबू के लिए इत्र का इस्तेमाल करें. फिर महालक्ष्मी की पूजा करें और लक्ष्मी मंदिर में 11 कमल के फूल अर्पित करें. साथ ही, दो मोती बहते जल में प्रवाहित करें. इससे आपके धन से जुड़ी सभी समस्याएं हल होंगी.
3. कारोबार में वृद्धि के लिए उपाय
अगर आपका कारोबार रुक-रुककर चल रहा है, तो शुक्ल पक्ष में शुक्रवार को अपने कार्यस्थल के दरवाजों के दोनों ओर गेहूं का आटा रखें. इसके साथ ही, पूजा घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें. इस उपाय से आपके कारोबार में वृद्धि होगी और लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
4. धन में ठहराव के लिए उपाय
अगर आपका मेहनत से कमाया हुआ धन टिक नहीं पा रहा है, तो ध्यान रखें कि घर के किसी भी नल से पानी न टपके, दूध या चाय उबलकर बाहर न फैले और किचन में झूठे बर्तन न रखें. यह छोटी-छोटी चीजें धन के नुकसान का कारण बनती हैं.
इन उपायों को अपनाकर आप जीवन में सुख-समृद्धि और धन की वर्षा सुनिश्चित कर सकते हैं!
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.