14 सितंबर के बाद इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव, गजकेसरी राजयोग से बनेंगे अपार मौके
14 सितंबर से चंद्रमा के मिथुन राशि में गोचर करने पर गुरु के साथ युति बनेगी, जिससे गजकेसरी राजयोग बनेगा. यह योग सभी राशियों पर शुभ प्रभाव डालेगा, पर मिथुन, सिंह और तुला राशि को खास लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के जातकों को आत्मविश्वास, सफलता और आर्थिक लाभ मिलेगा. सिंह राशि वालों को करियर में उपलब्धि और सम्मान बढ़ेगा. तुला राशि के लोगों को व्यापार में तरक्की, पुरस्कार और सुख-सुविधाओं में वृद्धि का योग बनेगा. यह समय नए अवसरों से भरा रहेगा.

वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. सभी नौ ग्रहों में चंद्रमा को सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. चंद्रमा एक राशि में करीब ढाई दिनों तक रहते हैं फिर इसके बाद दूसरी राशि में गोचर करते हैं. चंद्रमा के ढाई दिनों में राशि बदलने के कारण इसकी किसी न किसी ग्रह के साथ युति जरूर पड़ती है. जिसके कारण कई तरह के राजयोगों का निर्माण होता है. ऐसा ही कुछ योग 14 सितंबर को चंद्रमा के मिथुन राशि में गोचर करने से होगा. जिसके चलते पहले से मिथुन राशि में मौजूद देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनेगी.
ज्योतिष में चंद्रमा-गुरु की युति को बहुत ही अच्छा माना जाता है. इन दोनों की ग्रहों की युति से शक्तिशाली और शुभ गजकेसरी राजयोग का निर्माण होता है. गजकेसरी राजयोग बनने से सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ शुभ प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा, लेकिन सबसे ज्यादा इन राशि वालों को लाभ मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.
मिथुन राशि
आपकी राशि के लग्न भाव में ही गजकेसरी राजयोग का निर्माण 14 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक रहेगा. मिथुन राशि वालों को इस दौरान कई तरह की खुशियां और शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. इस शुभ योग के प्रभाव के चलते आपके आत्मविश्वास और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगा. आपको कार्य में सफलता मिलेगी जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे थे वह अब पूरे होंगे. आर्थिक लाभ की अच्छी संभावना है. नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है. आपके लक्ष्य इस दौरान पूरे होंगे. लोग विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाह रहे हैं उनके लिए नए तरह के अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें :फेंगशुई के ये पांच उपाय आजमाने से घर पर हमेशा बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि
सिंह राशि
इस माह मिथुन राशि में बना गजकेसरी राजयोग सिंह राशि वालों के लिए कुछ विशेष तरह की उपलब्धियों की तरफ संकेत हैं. गुरु-चंद्रमा की युति से बना गजकेसरी राजयोग आपके कार्यक्षेत्र में आपको नए तरह के मुकाम दिला सकता है. इस दौरान कोई महत्वपूर्ण काम बनने से आपको काफी राहत महसूस होगी. आपके मान-सम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. जो लोग किसी काम को पूरा करने में काफी दिनों से प्रयासरत थे उनको इसमें सफलता मिल सकती है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और अतिरिक्त धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. आपके करियर में स्थिरता रहेगी.
तुला राशि
मिथुन राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होने से बना गजकेसरी राजयोग तुला राशि वालों के भाग्य में वृद्धि के संकेत है. इस दौरान आपके करियर-कारोबार में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. नौकरी में एक से बढ़कर एक बेहतरीन अवसर आपको मिलेंगे और व्यापार में अच्छी तरक्की देखने को मिलेगी. इस दौरान आपको कोई बड़ा पुरस्कार भी मिल सकता है. घर-परिवार में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान आपको अपने शत्रुओं पर विजय हासिल होगी.