मकर राशि में पांच ग्रहों का महासंयोग, कई राशि वालों के करियर-कारोबार में होगा चमत्कारी बदलाव

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के विशेष संयोग को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और जब एक ही राशि में कई ग्रह एक साथ आते हैं, तो उसका प्रभाव व्यापक और गहरा होता है. मकर राशि में पांच ग्रहों का महासंयोग ऐसा ही एक दुर्लभ खगोलीय योग है, जो कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव के संकेत दे रहा है. यह संयोग करियर, कारोबार, पद-प्रतिष्ठा और आर्थिक स्थिति पर खास असर डालने वाला माना जा रहा है.;

( Image Source:  AI SORA )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 18 Jan 2026 7:30 AM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में समय-समय पर ग्रहों की चाल से कई तरह के दुर्लभ संयोग बनते हैं. जिसका शुभ-अशुभ दोनों ही तरह का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही दुर्लभ संयोग देखने को मिलेगा. दरअसल मकर राशि में पांच ग्रह एक साथ गोचर करने वाले हैं, जिससे पंचग्रही नाम का एक शुभ और दुर्लभ योग बनेगा. यह संयोग 18 जनवरी को खास विशेष रूप से बनेगा.

सूर्य, बुध, शुक्र,मंगल और चंद्रमा ये पांच ग्रह एक साथ मकर राशि में होंगे. मकर राशि शनि की राशि है. शनि कर्मप्रधान, अनुशासन और जिम्मेदारी को प्राथमिकता देने वाले ग्रह होते हैं. ऐसे में मकर राशि में पांच ग्रहों का संयोग काफी प्रभवाशाली रहने वाला होगा.

पांच ग्रहों का मकर राशि में युति

पांच ग्रहों के एक साथ आने से पंचग्रही योग का निर्माण देखने को मिलेगा. सबसे पहले 13 जनवरी को शुक्र मकर राशि में प्रवेश किया है. फिर 14 जनवरी को सूर्य, 16 जनवरी को मंगल अपनी उच्च राशि मकर में, 17 जनवरी को बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध भी मकर राशि आ चुके हैं. इन चार ग्रहों के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद 18 जनवरी को मन के कारक और सभी ग्रहों में सबसे तेज गति से चलने वाले चंद्रमा भी मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिससे मकर राशि में पंचग्रही योग बनेगा. इस योग से कई राशियों के करियर, प्रमोशन और भाग्य में बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जीवन में किस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा.

पंचग्रही योग और 12 राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

करियर में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. नौकरी में बदलाव के योग भी बन रहे हैं.

वृषभ राशि

भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा. रुके हुए काम जल्द से जल्द पूरे होंगे. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि और योजनाओं में कामयाबी मिलेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए मकर राशि में बना चतुर्ग्रही योग अचानक धन लाभ के संकेत है. जोखिम लेने की आदत से आपके हाथ में कोई अच्छा मौका लग सकता है.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए व्यापार में अच्छा मुनाफा और अच्छी डील होने की संभावना है. व्यापार में आपको साझेदारी से फायदा मिलेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थितियां काफी बेहतर रहेगी. आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपको मेहनत का फल मिलेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए पंचग्रही योग शुभ और लाभकारी साबित होगा. कार्यो में आपको प्रगति मिलेगी और अच्छी सफलता के योग बन रहे हैं.

तुला राशि

तुला राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. मकान और वाहन का सुख मिलेगा. सुख-सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

पंचग्रही योग से वृश्चिक राशि वालों को नौकरी में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और विदेश यात्रा के योग भी बनेगा. आपके आर्थिक प्रयासों में आपको गति मिलेगी. नया काम शुरू करने से समय अच्छा होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहेगी. आय में इजाफा और नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.

मकर राशि

मकर राशि वालों करियर में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. नया व्यापार शुरू करने के योग अच्छे योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों की योजनाएं बहुत ही प्रभावशाली रहेंगी और सफलता के योग हैं. आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा. विदेशों से अच्छी आय के योग बन रहे हैं.

मीन राशि

मीन राशि वालों की सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. अनावश्यक जोखिम लेने से बचें.

Similar News