22 साल से सास का था दामाद से अफेयर, बीवी ने कमरे में पकड़ा, अब मां लगा रही जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम

दोबारा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सारे रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. एक बेटी को 22 साल बाद पता चला कि उसके पति का अफेयर उसकी मां के साथ चल रहा है. इतना ही नहीं, सास और दामाद के बच्चे भी हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 April 2025 12:25 AM IST

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो ऊपरवाले की तरफ से मिलते हैं, जैसे मां-बाप और बच्चे का रिश्ता. वहीं कुछ रिश्ते हम हालात, पसंद या वक्त के साथ बना लेते हैं. सास और दामाद का रिश्ता भी ऐसा ही होता है. जब कोई लड़का किसी लड़की से शादी करता है, तो वह लड़की की माँ के लिए बेटे जैसा हो जाता है.

लेकिन हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी जो कहानी बताई, उसने इस सोच को झटका दे दिया. उसकी बातों से सास और दामाद के रिश्ते का एक ऐसा पहलू सामने आया, जिसे सुनकर लोग चौंक गए. उसकी मां का पिछले 22 साल से अपने दामाद के साथ अफेयर था. 

17 साल की उम्र में हुई प्रेग्नेंट

करीब 40 साल की महिला ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थी, तब उसकी एक लड़के से दोस्ती हुई और समय के साथ दोनों में प्यार हो गया. 17 साल की उम्र में वह प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने माता-पिता के घर रहने लगी.

बालिग होते ही रचाई शादी

जब वह 18 साल की हुई, तो उन्होंने शादी कर ली. लड़की के पेरेंट्स ने कहा कि दादा-दादी के पुराने घर में रहकर अपना परिवार बसाएं. वहां रहते हुए उनके चार बच्चे हुए. परिवार पास ही था और सब कुछ बहुत अच्छा और खुशहाल लग रहा था, लेकिन यह खुशी बस दिखावा थी.

जब मां को पति संग कमरे में पकड़ा

लेकिन एक दिन सब कुछ बदल गया. जब वह अपनी दोस्तों के साथ घुमकर वापस घर आई और उसने अपनी मां को अपने पति के साथ उसके कमरे में देखा. यह नज़ारा देखकर उसकी पूरी दुनिया जैसे बिखर गई. हैरानी की बात यह थी कि उसकी मां को शर्मिंदा होने के बजाय गुस्सा आ गया और वह उसी समय अपने घर चली गई.

अफेयर से सास के हुए बच्चे

कुछ समय बाद, उसके पति ने कबूल किया कि जब वह सिर्फ 18 साल का था, तभी से उसका उसकी सास यानी पत्नी की मां के साथ रिश्ता चल रहा था।इस सच्चाई को सुनकर महिला के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उसे यह भी पता चला कि उसके पति और मां के बीच रिश्ते से कई और बच्चे हुए हैं, जो उसके सौतेले बच्चे हो सकते हैं.इस दौरान, उसकी मां ने उस पर इलजाम लगाया कि उसने उसकी ज़िंदगी को तबाह कर दिया है.

Similar News