साथ सोने के दो 5000, टच करने पर सुसाइड की धमकी, पत्नी की अजीब डिमांड पर पति पहुंचा थाने

हाल ही में बेंगलुरु से एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर कई अजीब आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि शादी के दो साल बाद पत्नी उससे कहती है कि वह घर नहीं बसाना चाहती है. इतना ही नहीं, वह साथ में सोने के पैसे भी मांगती है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 March 2025 3:25 PM IST

बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये सब क्या हो रहा है? आजकल पता ही नहीं चलता शादीशुदा जिंदगी में उथल पुथल की बातें कब थाने और कोर्ट तक पहुंच जाती है. दरअसल बेंगलुरु के टेकनिकल एक्सपर्ट ने अपने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके साथ सोने के लिए 5 हजार रुपये मांगती है. इतना ही नहीं, उसने सिर्फ नाम की शादी की है.

अपनी शिकायत में पति का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी का उसके साथ घर बसाने का इरादा नहीं है. इतना ही नहीं, उसने बच्चे पैदा करने से भी मना कर दिया.इसके अलावा, पति का कहना उसकी पत्नी उसे छूने से भी मना करती थी. उसका कहना था कि इसके कारण उसकी सुंदरता कम हो जाएगी. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

शादी के बाद आई परेशानी

रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीकांत ने बिंदुश्री से साल 2023 में शादी रचाई थी. शादी के कुछ समय बाद दोनों में झगड़े होने लगे. जहां शादी के दो साल बाद बिंदुश्री ने कहा कि वह परिवार नहीं चाहती है.

पत्नी देते थी सुसाइड की धमकी

इतना ही नहीं श्रीकांत ने उसकी पत्नी पर यह भी आरोप लगाया है कि अगर उसने उसे छुआ, तो वह अपनी जान दे देगी और सुसाइड नोट भी लिखेगी. हालांकि, पत्नी का कहना कुछ और है.

पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

पति के उलट पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि ससुरालवाले मिलकर उसे परेशान करते हैं. यहां तक की उसके साथ मारपीट भी हुई है. इतना ही नहीं, उसे सही से खाना भी नहीं दिया जाता है. इसके अलावा, बिंदुश्री का कहना है कि शादी में 45 लाख रुपये खर्च करने के बावजूद भी पति के घरवाले दहेज मांगते हैं. इसके आगे उन्होंने बताया कि इन सभी चीजों से तंग आकर उसने अपने मायके जाने का फैसला लिया. वापस आने के बावजूद भी ससुरालवालों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया.


Similar News