शाहिद अफरीदी क्‍यों कर रहे राहुल गांधी की तारीफ? BJP बोली - हर भारत विरोधी व्यक्ति कांग्रेस नेता में दोस्त क्यों देखता है?

एशिया कप में भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए बीजेपी पर धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि हर भारत विरोधी व्यक्ति राहुल गांधी में दोस्त खोजता है. शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से पुराना “याराना” होने का आरोप लगाया. वहीं केंद्र सरकार ने मैच का समर्थन करते हुए इसे वैश्विक खेल आयोजन बताया.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 16 Sept 2025 4:32 PM IST

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद राजनीतिक गलियारों में नया विवाद छिड़ गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर धार्मिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया, जिससे बीजेपी नेताओं में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

सम्मा टीवी के पैनल चर्चा में अफरीदी ने कहा, “यह सरकार (भारत में) सत्ता में बने रहने के लिए हमेशा धर्म और हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है. यह बहुत ही बुरी मानसिकता है. राहुल गांधी की सोच बहुत सकारात्मक है. वे संवाद में विश्वास रखते हैं. क्या एक इज़राइल काफी नहीं है, जो आप दूसरा बनने की कोशिश कर रहे हैं?”

''INC यानी ‘इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस’''

अफरीदी का यह बयान भारत में राजनीतिक बहस का विषय बन गया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हाफ़िज़ सईद के बाद अब शाहिद अफरीदी (जो आतंक का समर्थन करता है और भारत विरोधी है) राहुल गांधी की तारीफ़ कर रहा है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं है. जो भी भारत से नफरत करता है, उसे राहुल गांधी और कांग्रेस में साथी मिलता है. सोरोस से लेकर शाहिद तक, ‘INC’ यानी ‘इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस’ है.”

कांग्रेस का पाकिस्‍तान से है पुराना याराना

बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान से पुराना 'याराना' होने का आरोप लगाया. पूनावाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर 26/11 मुंबई हमले, पुलवामा और पहलगाम आतंकी हमलों तक कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान की भाषा दोहराई है.

हर भारत विरोधी व्यक्ति राहुल गांधी में दोस्त क्यों देखता है?

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत विरोधी कट्टर हिंदू-द्वेषी शाहिद अफरीदी, जो हर मौके पर भारत के खिलाफ ज़हर उगलता है और कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल करने का सपना देखता है, अब राहुल गांधी की तारीफ़ कर रहा है. वह कहता है कि राहुल पाकिस्तान से संवाद चाहते हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए भारत की नीति की तुलना इज़राइल से कर रहे हैं. सवाल यह है कि हर भारत विरोधी व्यक्ति राहुल गांधी में दोस्त क्यों देखता है? जब भारत के दुश्मन आपका समर्थन करने लगते हैं तो भारत की जनता को पता चल जाता है कि आपकी निष्ठा कहां है.”

मैच पर विवाद

भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप के ग्रुप चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. लेकिन इस मैच को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई. कई भारतीयों ने सवाल उठाए कि चार महीने पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या, जिनमें अधिकांश हिंदू थे, के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उचित है या नहीं. विपक्षी दलों ने भी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने बीसीसीआई को मैच कराने की अनुमति देकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त रवैये को कमजोर कर दिया है.

केंद्र सरकार का पक्ष

हालांकि, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि यह कोई द्विपक्षीय मैच नहीं था. उन्होंने कहा, “अगर भारत एशिया कप में नहीं खेलेगा तो भारत बाहर हो जाएगा. ओलंपिक और एशिया कप पाकिस्तान के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए हैं. अगर हम किसी देश से दुश्मनी के चलते ओलंपिक में नहीं जाएं तो नुकसान किसका होगा? भावना सही है, लेकिन भावना के साथ तर्क भी होना चाहिए.”

शाहिद अफरीदी की राहुल गांधी की तारीफ़ और बीजेपी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया ने आगामी चुनावी राजनीति को और गरमा दिया है. बीजेपी इसे कांग्रेस की 'भारत विरोधी सोच' का सबूत बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे विपक्ष पर हमला कर सरकार की असहिष्णुता का उदाहरण बताकर अपने समर्थन आधार को मजबूत करना चाहती है.

Similar News