'गायब' हुआ गायब! सियासी विरोध के बाद कांग्रेस ने हटाया 'सिर तन से जुदा वाला' पोस्ट, BJP ने कहा-‘लश्कर-ए-पाकिस्तान’ है...

22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद देश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है और बयानबाजी का सिलसिला जारी है. हमले के बाद कुछ समय के लिए सियासी तल्ख़ियां थमती दिखी थीं, लेकिन अब दोनों दल फिर से आरोप-प्रत्यारोप के मोर्चे पर लौट आए हैं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 April 2025 11:44 PM IST

22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद देश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है और बयानबाजी का सिलसिला जारी है. हमले के बाद कुछ समय के लिए सियासी तल्ख़ियां थमती दिखी थीं, लेकिन अब दोनों दल फिर से आरोप-प्रत्यारोप के मोर्चे पर लौट आए हैं.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें पीएम की जगह खाली कुर्सी नजर आ रही थी और कैप्शन था .'जरूरत के वक्त ग़ायब' यह तस्वीर और टिप्पणी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और हमले के बाद उनके किसी मीटिंग में शामिल न होने को लेकर थी. हालांकि अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया (X) से पोस्ट हटा दिया है.

कांग्रेस ने उठाए ये सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार की बुलाई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जब सरकार इतनी गंभीर घटना पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाती है, तो प्रधानमंत्री की उपस्थिति जरूरी होती है. इसके जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस लगातार पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. उन्होंने पूछा, 'जब भारतीय मारे जाते हैं तो कांग्रेस नेतओं का खून नहीं खौलता?

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस के पोस्ट को 'मुस्लिम वोटबैंक के लिए डॉग व्हिसल' करार दिया और राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को भड़काने का आरोप भी लगाया. पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि कांग्रेस का पोस्ट पाकिस्तान के एक नेता ने शेयर किया, जिससे यह साबित होता है कि दोनों के बीच कोई सियासी सांठगांठ है. वहीं शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस को ‘पाकिस्तान प्रस्थ पार्टी’ कहकर तंज कसा. इस बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और उमर अब्दुल्ला के भाषण को 'वक्त की ज़रूरत' बताया.

Similar News