कौन है निपुणा मिलिंद तोरावणे? जिनके हाथों में होगी गुजरात में पीएम मोदी की सुरक्षा की कमान
निपुणा मिलिंद तोरावणे 2000 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में गुजरात सरकार में गृह सचिव के रूप में कार्यरत हैं और हाल ही में उन्हें एडीजीपी के पद पर पदोन्नति मिली है. अहमदाबाद में संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भी वे कार्य कर चुके हैं. प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था में उनकी विशेष पहचान है.;
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को गुजरात के नवसारी जिले में एक विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी. गुजरात सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष पहल की गई है.
राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने इसे भारत के इतिहास में पहली ऐसी पहल बताया, जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा केवल महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. आइए जानते हैं कि कौन वह महिला हैं जिनके हाथों में पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी और वो वो इसे लीड करेंगी.
कौन हैं निपुणा मिलिंद तोरावणे?
निपुणा मिलिंद तोरावणे एक वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं, जो 2000 बैच के गुजरात कैडर से हैं. उनका जन्म 22 जनवरी 1974 को हुआ था. वर्तमान में वे गुजरात सरकार में गृह सचिव (होम) के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में उन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP) गुजरात के पद पर पदोन्नति मिली है. उनकी कार्यशैली, प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की क्षमता के लिए उन्हें जाना जाता है.
2000 बैच की हैं अधिकारी
निपुणा मिलिंद तोरावणे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और हाई एजुकेशन के बाद भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रवेश किया. वे 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और गुजरात कैडर में अपना योगदान दे रही हैं. उनकी प्रशासनिक कुशलता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें गुजरात पुलिस और गृह विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाने का अवसर दिलाया.
अहमदाबाद में भी रही है पोस्टिंग
अपने करियर के दौरान निपुणा तोरावणे ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने अहमदाबाद शहर के सेक्टर-2 में संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दी हैं. इस दौरान उन्होंने शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बाद में वे गुजरात सरकार के गृह विभाग में गृह सचिव के रूप में नियुक्त हुई.
कानून व्यवस्था में किया बेहतर काम
निपुणा मिलिंद तोरावणे को एक अनुशासित, दक्ष और निपुण प्रशासक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने विभिन्न संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने प्रशासनिक कौशल का परिचय दिया है. उनके नेतृत्व में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. गुजरात में पुलिस सुधारों और सुरक्षा नीति निर्माण में भी उनका विशेष योगदान है.