'इस्लाम से मिला गणित', रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता को BJP ने घेरा, राहुल गांधी से की तुलना
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का नाम एक बार फिर सुर्खियों में शुमार है. उन्होंने गणित को लेकर बयान दिया और कहा कि “गणित इस्लाम के माध्यम से आया है. उनके इस बयान पर भाजपा हमलेवार है और जमकर निशाना साध रही है. भाजपा आईटी सेल अमित मालविय ने उनके बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर उनपर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बयान जारी किया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. कप्तान पर दिए बयान को विरोध के बाद वापस ले लिया था. अब एक बार फिर नया बयान उन्होंने दिया है. जिसपर बीजेपी ने वार किया है. एएनआई से बातचीत के दौरान शमा ने कहा कि “गणित इस्लाम के माध्यम से आया है.”
भाजपा ने उनके इस बयान के बाद उनकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करना शुरू कर दिया है. BJP नेता अमित मालविय ने उनके बयान का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया एक्स पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी से की तुलना
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित मालविया ने कहा कि मुझे लगता है कि इन लोगों ने तय कर लिया है कि कांग्रेस में राहुल गांधी अकेले सभी बेतुके बयान नहीं दे सकते हैं. उधर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी उनके इस बयान पर वार किया और कहा कि ऐसे कई लोग कांग्रेस में अभी हैं जो राहुल गांधी का मुकाबला कर सकते हैं.
वोटबैंक मायने रखते हैं
'वैसे अमित मालवीय, कांग्रेस में कई लोग हैं जो बेतुके बयानों के मामले में राहुल गांधी को टक्कर दे सकते हैं, लेकिन क्या आपने कांग्रेस की 'सेक्लुयर ब्रिगेड' की चुप्पी पर ध्यान दिया है. कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी को निशाना बनाया, जब उन्होंने देश को आगे रखा? रोहित शर्मा को उनके ज्यादा वजन के लिए गाली दी. हिंदू आतंकवाद और सनातन को खत्म करने जैसे शब्दों का प्रयोग करके शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय को निशाना बनाते हैं, लेकिन ये ब्रिगेड इस्लामी कट्टरपंथियों पर एक शब्द भी नहीं बोल सकती क्योंकि वोटबैंक मायने रखता है.'
रोहित शर्मा पर दिया था बयान
हालांकि यह पहली बार नहीं जब शमा मोहम्मद का नाम सुर्खियों में आया हो. इससे पहले भी उनका नाम सुर्खियों में था जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बयान जारी किया था और उनके वजन पर टिप्पणी की थी. कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें मोटा बता दिया था यहां तक की उन्हें वजन कम करने तक की सलाह दे डाली. जब यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. जब कांग्रेस पार्टी से सवाल किया गया तो उन्होंने बयान पर चुप्पी साधे रखी और किनारा कर लिया. साथ ही पोस्ट डिलीट करने का भी निर्देश दिया है.