गोल्ड स्मलिंग मामले में रान्या राव पर एक्शन, कोर्ट ने 3 दिनों की DRI हिरासत में भेजा
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की 33 वर्षीय सौतेली बेटी रान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. सोना तस्करी मामले में रान्या राव को 3 दिन की राजस्व खुफिया हिरासत में भेजा गया.

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मलिंग मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच के लिए अदालत के आदेश के अनुसार तीन दिनों के लिए DRI हिरासत में भेज दिया गया है. यह आदेश जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर की अध्यक्षता वाली आर्थिक अपराध अदालत ने जारी किया.
बता दें कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की 33 वर्षीय सौतेली बेटी रान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. वह 14.2 किलोग्राम सोना लेकर जा रही थी, जिसमें से कुछ उसने पहना हुआ था और बाकी अपने कपड़ों में छिपा रखा था.
उसकी हरकतों पर नज़र रखने वाले अधिकारियों को शक हुआ क्योंकि 15 दिनों में यह उसकी चौथी दुबई यात्रा थी और उन्होंने उससे पूछताछ की, जिसके बाद सोना जब्त कर लिया गया. जब राजस्व अधिकारियों ने उसे पकड़ा तो वह निकास द्वार से कुछ ही फीट की दूरी पर थी.