कौन हैं Influencer अमुल्या रतन? पब्लिक प्लेस पर रील शूट करने को लेकर यूजर्स ने लगाई लताड़! वजह कर देगी हैरान
4.6 मिलियन फॉलोअर्स वाली इन्फ्लुएंसर अमुल्या रतन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पब्लिक रोड पर रील शूट के दौरान राहगीर से उलझती दिखीं. इस पर सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर कल्चर और सिविक सेंस को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है.;
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने एक बार फिर इन्फ्लुएंसर कल्चर और पब्लिक स्पेस की सीमाओं पर बहस छेड़ दी है. 4.6 मिलियन फॉलोअर्स वाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अमुल्या रतन का एक क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक राह चलते व्यक्ति पर अपना वीडियो “खराब” करने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने उनके रवैये को “entitlement” और “zero civic sense” करार देना शुरू कर दिया.
यह घटना उस वक्त की है, जब अमुल्या एक व्यस्त सड़क पर अपना ‘फिट चेक’ रील शूट कर रही थीं. शूटिंग के दौरान एक शख्स अनजाने में उनके फ्रेम के पीछे से गुजर गया. इसके बाद जो हुआ, वही सोशल मीडिया पर बवाल की वजह बन गया.
Amulya Rattan कौन हैं?
Amulya Rattan एक भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके लगभग 4.6 मिलियन (46 लाख) से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह मुख्य रूप से इंस्टाग्राम, रील्स और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहती हैं और फैशन, लाइफस्टाइल, ब्यूटी, “फिट चेक” और पर्सनल व्लॉगिंग के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हैं. हाल ही में वह एक वायरल रील वीडियो विवाद में सुर्खियों में आईं, जहां वे एक सार्वजनिक सड़क पर अपना रील शूट कर रही थीं और एक राहगीर के फ्रेम में आने पर उन्होंने उसे सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके रवैये की कड़ी आलोचना की. इससे पहले भी वह अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और ट्रेंडिंग रील्स के लिए जानी जाती थीं. संक्षेप में, Amulya Rattan एक लोकप्रिय सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं, जिनका कंटेंट फैशन-फोकस्ड और युवा ऑडियंस के बीच खासा देखा जाता है. उनके फॉलोअर्स उन्हें उनके स्टाइल, कॉन्फिडेंस और डिजिटल प्रेजेंस के लिए फॉलो करते हैं.
फिट चेक शूट के दौरान राहगीर से भिड़ीं अमुल्या
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि अमुल्या सड़क पर पीछे की ओर चलते हुए अपना आउटफिट दिखा रही थीं. तभी एक व्यक्ति सामान्य तरीके से चलते हुए उनके पीछे से फ्रेम क्रॉस कर गया. कैमरा री-सेट करने या शूट दोबारा करने के बजाय अमुल्या वहीं रुक गईं और राहगीर को सिविक सेंस का पाठ पढ़ाने लगीं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से उस व्यक्ति से सवाल किया कि उसे “इतनी भी समझ नहीं” कि किसी का वीडियो शूट हो रहा है.
अलग क्लिप में दिखा गुस्सा
मामला यहीं नहीं रुका. एक दूसरे वायरल क्लिप में अमुल्या यह कहते हुए सुनाई देती हैं - "And no sorry, I made a mistake, nothing. They will just come in between. I get irritated by these small things." यहीं से सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और वीडियो X (पहले ट्विटर) समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा.
नेटिज़न्स का पलटवार: ‘पब्लिक रोड कोई प्राइवेट स्टूडियो नहीं’
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने अमुल्या के व्यवहार पर जमकर तंज कसे. कई लोगों ने लिखा कि सार्वजनिक फुटपाथ किसी इन्फ्लुएंसर का निजी शूटिंग सेट नहीं होता. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा - "ये इन्फ्लुएंसर क्या सोचते हैं कि हर पब्लिक जगह उनकी प्राइवेट प्रॉपर्टी है. इस लड़की की हिम्मत तो देखो, उस आदमी पर इल्ज़ाम लगा रही है जो बस बगल से गुज़र रहा था और उसने उसे नोटिस भी नहीं किया. अगली बार तो उसके 'फिट चेक' रिकॉर्ड करने के लिए पूरी सड़क ही बंद कर दी जाएगी."
‘असल सिविक सेंस तो पब्लिक में फिट चेक न करना है’
कुछ यूजर्स ने इस पूरे मामले में उल्टा सवाल उठाया - कि जब कोई खुद पब्लिक रास्ते पर कैमरा लगाकर लोगों की आवाजाही रोक रहा है, तो सिविक सेंस की बात कौन कर रहा है? एक ने कमेंट किया - “That man should have walked from the front. Entitled nobodies.”
वहीं एक अन्य यूजर ने कटाक्ष किया - “Ab inke fit check k liye govt ko laadli fit check yojana start krni chahiye jisme ek road bas inke reel banane ke liye hoga.”
एक और यूजर ने साफ लिखा - “Not doing a fit check in a public place is the actual civic sense.”
पब्लिक स्पेस बनाम इन्फ्लुएंसर कल्चर की बहस
इस वायरल वीडियो ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पब्लिक जगहों को कंटेंट क्रिएशन के नाम पर अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल करना सही है? या फिर बिना सोचे-समझे कहीं भी कैमरा ऑन कर देना खुद में सिविक सेंस की कमी है?
फिलहाल, अमुल्या रतन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर कल्चर की “हक जताने वाली सोच” का प्रतीक बन चुका है, जिस पर बहस अभी थमती नहीं दिख रही.