Begin typing your search...

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Megha Rani ने बिना कपड़ों के बनाई Reels, मनाली VIDEO से सोशल पर मचा हंगामा

Megha Rani नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे सिर्फ ब्रा-पेंटी पहनकर मनाली की बर्फीली पहाडियों में रील्स बनाती हुई दिखाई दे रही है.

megha rani manali video viral
X

social media influencer megha rani

( Image Source:  Instagram/megharani2556 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 23 Jan 2026 8:54 AM

सोशल मीडिया को आजकल के कुछ इन्फ्लुएंसर ने अश्लीलता का अड्डा बना लिया है. चंद व्यूज और लाइक के लिए कुछ लड़कियों ने सारी हदें ही पार कर दी है. कैमरे के सामने आकर बिना कपड़े के रील बनाना इनके लिए आसान हो गया है. आए दिन सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेफॉर्म पर रोजाना ऐसी हजारों वीडियो सामने आती रहती है.

वहीं अब एक Megha Rani नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे सिर्फ ब्रा-पेंटी पहनकर मनाली की बर्फीली पहाडियों में रील्स बनाती हुई दिखाई दे रही है. जिसको लेकर सोशल पर यूजर्स भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर Megha Rani ने अपने मनाली टूर की कुछ रील्स शेयर की है. उनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट megharani2556 नाम से है. इस दौरान Megha Rani को मनाली की बर्फीरी पहाडियों जहां काफी पर्यटक घूमने आते हैं वहां पर सिर्फ ब्रा-पेंटी में रील्स बनाई. जिसको उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर भी किया है. अब उनकी इस रील को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है.

रील्स पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर अब Megha Rani की इस अश्लीलता भरी रील पर काफी हंगामा मचता हुआ दिखाई दे रहा है. एक्स पर @iNikhilsaini नाम के अकाउंट से इस रील को शेयर करके लिखा गया कि 'जब हमें लगा कि अब देखने के लिए इससे बुरा कुछ नहीं बचा है, तो सोशल मीडिया ने हमें फिर गलत साबित कर दिया. जगह की कोई इज्जत नहीं, वहां के लोगों की कोई इज्जत नहीं. ये फैमिली स्पॉट्स और टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, न कि सस्ते कंटेंट बनाने की जगहें. ऐसे लोगों की वजह से ये जगह धीरे-धीरे खराब हो रही हैं.'

इस वीडियो के नीचे यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कुछ लाइक्स, व्यूज और थोड़े आसान पैसों के लिए, आज लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ अपनी प्राइवेसी, बल्कि अपनी इज्जत भी बेचने को तैयार हैं. सब कुछ कंटेंट बन गया है यहां तक कि आत्म-सम्मान भी. दूसरे यूजर ने लिखा कि 'सोशल मीडिया एल्गोरिदम को ऐसे व्यवहार को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए, तभी ये लोग ऐसी चीजें न करने के बारे में सोचेंगे.'

वायरल
अगला लेख