Begin typing your search...

इस Influencer को Big ब्रेस्ट की वजह से मिला US का O-1B वीजा! बयान से मचा बवाल, देखिए Hot तस्वीरें

सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर ऐसा बयान सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. एक चर्चित इंफ्लुएंसर ने दावा किया है कि उन्हें अमेरिका का O-1B वीज़ा उनकी काबिलियत से ज्यादा उनके बड़े ब्रेस्ट के चलते मिला है. इस बयान के सामने आते ही सोशल प्लेटफॉर्म्स पर बहस छिड़ गई है.

who is influencer julia
X

who is influencer julia

( Image Source:  instagram-@qveenjuliaa )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Jan 2026 7:46 PM IST

सोशल मीडिया के दौर में “टैलेंट” की परिभाषा तेजी से बदल रही है. कनाडा की इंफ्लुएंसर जूलिया ऐन का दावा है कि उन्हें अमेरिका का एक्सक्लूसिव O-1B वीजा अपने बड़े ब्रेस्ट के कारण मिला. इस बयान के वायरल होते ही इंफ्लुएंसर की तस्वीरें और पुराने पोस्ट भी जमकर शेयर किए जा रहे हैं.

लोग जानना चाहते हैं कि आखिर O-1B जैसा खास वीज़ा उन्हें कैसे मिल गया? इस बयान मस मचे बवाल के बीच सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है और यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है.

क्या है विवाद?

जूलिया ऐन एक कनाडाई डिजिटल क्रिएटर हैं, जिनके सोशल मीडिया पर 13 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के मशहूर Katz’s Deli में शूट किया गया एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो अपने O-1B वीजा एप्लीकेशन में सबूत के तौर पर जमा किया. वीडियो को करोड़ों व्यूज़, लाखों लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स मिले- यानी साफ साइन कि उनका कंटेंट बड़े पैमाने पर देखा जाता है. इस पर उन्होंने कहा कि ' मेरे बड़े ब्रेस्ट के वजह से ही मुझे वीजा मिला.'

instagram-@qveenjulia

सिर्फ बोल्डनेस नहीं, पूरा डेटा है मायने

जूलिया का एप्लीकेशन सिर्फ एक वायरल वीडियो तक सीमित नहीं था. इसमें Fanfix (न्यूडिटी-फ्री प्लेटफॉर्म) से स्पॉन्सरशिप लेटर, उनकी कमाई, पेजव्यूज़, फॉलोअर काउंट, और अन्य इंफ्लुएंसर्स के 10 सिफारिशी पत्र शामिल थे. यानी सरकार के सामने यह केस रखा गया कि उनका कंटेंट लगातार बड़े ऑडियंस कैटेगरी तक पहुंचता है और इंडस्ट्री में प्रभाव डालता है.

instagram-@qveenjulia

O-1B वीजा क्या है?

O-1B वीजा अमेरिका का एक स्पेशल वीजा है, जो आर्ट्स, टीवी, फिल्म या मोशन पिक्चर इंडस्ट्री में असाधारण प्रतिभा (Extraordinary Ability) रखने वालों को दिया जाता है.

मुख्य बातें:

  • वीजा आमतौर पर 3 साल के लिए वैध होता है, बाद में सालाना एक्सटेंशन संभव.
  • आवेदक को यह साबित करना होता है कि उसकी उपलब्धियाँ राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं.
  • सबूत के तौर पर व्यूअरशिप, फॉलोअर्स, आय, मीडिया कवरेज, और सिफारिशी पत्र जमा किए जाते हैं.

instagram-@qveenjulia

क्यों बढ़ रहे हैं इंफ्लुएंसर्स के O-1B वीजा?

कोविड के बाद डिजिटल क्रिएटर्स की ताकत तेजी से बढ़ी है. इमिग्रेशन वकीलों के मुताबिक, ब्रांड वैल्यू, ऑडियंस रीच और कमर्शियल इम्पैक्ट अब “टैलेंट” के नए पैमाने बन चुके हैं. इसी वजह से इंफ्लुएंसर्स को भी O-1B जैसी कैटेगरी में जगह मिल रही है. भले ही यह H-1B जैसे प्रोफेशनल वीज़ा पर सख्ती के दौर में विवादास्पद लगे.

कौन है जूलिया?

instagram-@qveenjulia

जूलिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो कनाडा की रहने वाली हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 367k फॉलोअर्स हैं. उनकी वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. वह अब तक एक हजार से ज्यादा पोस्ट शेयर कर चुकी हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख