अश्लील वीडियो की पूरी वेब सीरीज आ गई! 6 एपिसोड और 2 जीबी के Video ने मचाया बवाल, यूजर्स बोले- तुम पतंग में उलझे रहो
सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति के आसपास एक बार फिर सनसनीखेज दावे वायरल हो रहे हैं. कुछ पोस्ट्स में “एक वीडियो नहीं, कई एपिसोड” और “बड़े साइज की फाइल” जैसी बातें कही जा रही हैं, जिनका कोई विश्वसनीय स्रोत या आधिकारिक पुष्टि नहीं दिखती. इन दावों ने यूज़र्स के बीच बहस छेड़ दी है.
सोशल मीडिया पर एक और अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मकर संक्रांति के समय का है. एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट के अनुसार कपल रोमांस करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि इनका अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो के कुल 6 एपिसोड हैं और लगभग 2 जीबी का बता जा रहा है. brijeshchaodhry ने पोस्ट में लिखा कि तुमलोग उधर पतंग उड़ाते रह गए और इधर कोई चिड़िया ले गया.
इन दावों ने देखते ही देखते यूज़र्स की जिज्ञासा और गुस्सा दोनों भड़का दिए. इस तरह की पोस्ट्स के साथ कोई विश्वसनीय स्रोत या आधिकारिक पुष्टि नहीं दिखी. स्टेट मिरर हिंदी भी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करती है. ज़्यादातर दावे महज़ कैप्शन, मीम्स और कमेंट्स पर टिके नज़र आए, जिससे मामला और उलझ गया.
कमेंट में क्या बोले यूजर्स?
पोस्ट के नीचे कई लोगों के कमेंट आए हैं. sajidkh3270 नाम के यूजर ने लिखा, पूरे 6 एपिसोड मिल गए मजा आ गया देखकर omg क्या एपिसोड है. GuruWeb3X नाम के यूजर ने लिखा, मैंने देखे हैं बहुत मस्त वीडियो थे इसके. मेरे पास 3 पार्ट हैं किसी को चाहिए तो बताओ. Pranjeet1707 नाम के यूजर ने लिखा, मतलब खेल समझते-समझते बाज़ी ही पलट गई तुम पतंग में उलझे रहे, कोई चिड़िया उड़ाकर ले गया. thesudesh नाम के यूजर ने लिखा,ये पैसे के लिए कुछ भी करेंगे. ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं. 15-16 साल की उम्र में अपने भविष्य को छोड़कर गंदा काम कर रहे हैं.
कमेंट्स में बंटे दो धड़े
कई यूज़र्स ने लिखा कि ऐसे पोस्ट्स समाज को गलत दिशा में ले जाते हैं, वहीं कुछ ने कंटेंट साझा करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की. कुल मिलाकर, बहस का केंद्र वीडियो नहीं, बल्कि उसे लेकर फैलाई जा रही बातें बन गईं. कई यूज़र्स ने अपील की कि सनसनीखेज दावों को रिपोर्ट किया जाए और ऐसे अकाउंट्स पर नज़र रखी जाए, जो बार-बार भ्रामक कंटेंट फैलाते हैं.
क्या सच में कोई ‘सीरीज़’ है?
जांच करने पर साफ़ होता है कि “कई एपिसोड” और “बड़े साइज” जैसे दावे अक्सर क्लिकबेट की रणनीति होते हैं. बिना लिंक, बिना स्रोत और बिना आधिकारिक बयान के ऐसी बातें फैलाना आम यूज़र्स को गुमराह कर सकता है. डिजिटल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के दावे अकसर फिशिंग, स्कैम या ट्रैफिक बढ़ाने की कोशिशों से जुड़े होते हैं. इसलिए किसी भी वायरल दावे को सच मानने से पहले तथ्य जांचना ज़रूरी है. ऐसे मामलों में प्लेटफॉर्म्स की मॉडरेशन नीतियां और यूज़र्स की सतर्कता दोनों अहम हो जाती हैं. बिना पुष्टि के शेयर करना न सिर्फ़ अफ़वाहों को बढ़ाता है, बल्कि नुकसानदेह भी हो सकता है.
अफ़वाह से दूरी
मकर संक्रांति के नाम पर उछला यह मामला वीडियो से ज़्यादा सोशल मीडिया की आदतों का आईना दिखाता है. जब तक कोई पुख़्ता जानकारी सामने न आए, ऐसे दावों से दूरी बनाना ही समझदारी है. यूज़र्स के लिए सबसे सुरक्षित रास्ता यही है कि क्लिकबेट से बचें, संदिग्ध पोस्ट्स को रिपोर्ट करें और बिना पुष्टि किसी भी कंटेंट को आगे न बढ़ाएं. डिजिटल दुनिया में शोर बहुत है, लेकिन सच तक पहुंचने का रास्ता अभी भी तथ्यों से होकर ही जाता है.





