कौन थे Atheist Krishna? जिनके नरेंद्र मोदी भी हैं दीवाने, निमोनिया से हुई मौत
कृष्णा के काम की तारीफ अक्षय कुमार भी कर चुके हैं. एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्णा का बनाया हुआ एक मीम दिखाया था. मीम देखकर प्रधानमंत्री ज़ोर से हंस पड़े थे.;
एथिस्ट कृष्णा कोई आम सोशल मीडिया यूज़र नहीं थे. वे एक जादूगर थे, जिनके फ़ोटोशॉप एडिट्स और मीम्स हंसी के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देते थे. कुछ समय पहले कृष्णा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर रैपर लिल याची की बीट्स पर थिरकते हुए दिखाया गया था.
यह स्पूफ वीडियो केवल एक मज़ाक नहीं था, यह डिजिटल जमाने में सटायर का बेहतरीन सैंपल बन गया, लेकिन यह सब कलाकारी करने वाले कृष्णा अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी निमोनिया के कारण मौत हो गई. चलिए जानते हैं कृष्णा के बारे में.
फेफड़ों में भर गया था पानी
पिछले कुछ हफ्तों से कृष्णा गंभीर रूप से बीमार थे. 10 जुलाई को उन्होंने एक फ्रेंड को मैसेज कर बताया था कि वह बीमार है और उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और इंफेक्शन हो गया है. इसके बाद जब उस दोस्त ने दोबारा मैसेज कर हाल-चाल पूछा, तो उनके भाई ने मैसेज कर बताया कि कृष्णा की डेथ हो गई है.
अक्षय कुमार ने की थी तारीफ
कृष्णा के काम की तारीफ अक्षय कुमार भी कर चुके हैं. एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृष्णा का बनाया हुआ एक मीम दिखाया था. मीम देखकर प्रधानमंत्री ज़ोर से हंस पड़े थे.
कौन थे कृष्णा?
कृष्णा का जन्म ओडिशा में हुआ था. वहां से वे विशाखापट्नम और फिर हैदराबाद तक का सफर तय करते गए. एक ऐसा सफर जिसमें उन्होंने न सिर्फ़ शहर बदले, बल्कि लाखों दिलों तक अपनी कला से पहुंचे. एथिस्ट कृष्णा केवल मज़ेदार मीम्स बनाने वाले नहीं थे. वे एक ऐसे कलाकार थे, जो इमोशन्स को तस्वीरों के ज़रिए बयां करते थे.
उनके मीम्स में मज़ाक के साथ-साथ सोचने वाली बातें भी होती थीं, लेकिन जो बात उन्हें सबसे अलग बनाती थी, वो थे उनके फ़ोटोशॉप एडिट्स, जिनमें वे लोगों की पुरानी यादों को ज़िंदा कर देते थे. चाहे वह किसी के बचपन की कोई भूली-बिसरी तस्वीर हो, या फिर बिछड़े माता-पिता या दादा-दादी के साथ बनाई गई फोटो.
मोदी भी करते हैं फॉलो
एथिस्ट कृष्णा को एक्स पर नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं. वहीं, उनके इंस्टाग्राम पर 29.3k फॉलोअर्स हैं. कृष्णा के इंस्टाग्राम पर आपको बेहतरीन एडिट्स देखने को मिल जाएंगे, जो वाकई तारीफ के काबिल हैं.