क्‍या होता है डंकी रूट, जान की बाजी लगाकर अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचने की क्‍या है मजबूरी?

अमेरिका से 104 भारतीयों के वापस भारत भेजने के बाद डंकी रूट को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. लोग जानना चाहते हैं कि यह डंकी रूट क्या है. शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में भी इसका जिक्र किया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि लोग किस तरह से गैर कानूनी तरीके से समुद्र, जंगल और रेगिस्तान के रास्तों से होते हुए दूसरे देशों में जा रहे हैं, जबकि इस दौरान उनकी जान भी जा सकती है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Feb 2025 2:21 PM IST

What is Dunki Route: अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 104 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान C-17 बुधवार (5 फरवरी) को पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. इस दौरान सभी के हाथ और पैर बंधे हुए थे. विमान के साथ 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी भी भारत आए थे.

विमान से लाए लोगों में 73 पुरुष, 19 महिलाएं, 6 बच्चे और छह बच्चियां शामिल हैं. इनमें पंजाब के 30, हरियाणा के 33, गुजरात के 33, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 3-3, जबकि चंडीगढ़ के 2 लोग शामिल हैं. इनमें से कई लोग डंकी रूट के सहारे अमेरिका पहुंचे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि ये डंकी रूट क्या है और इसके सहारे लोग कैसे अमेरिका पहुंचते हैं? आइए, जानते हैं...

क्या होता है डंकी रूट?

डंकी रूट दूसरे देशों में जाने का एक अवैध तरीका है. लोग गैर-कानूनी तरीके से दूसरे देशों में प्रवेश करतने की कोशिश करते हैं. ये बिना वीजा और वैध दस्तावेजों के अलग-अलग देशों से होते हुए अमेरिका, कनाडा और यूरोप तक पहुंचने की कोशिश करते है. इस दौरान लोग अक्सर खतरनाक रास्तों, मानव तस्करों और कई जोखिमों का सामना करते हैं.

कई बार डंकी रूट जानलेवा साबित होता है. इसकी वजह यह है कि लोगों को जंगलों, रेगिस्तानों और समुद्र के रास्तों से होते हुए यात्रा करनी पड़ती है. शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में इस मुद्दे को उठाया गया था. अब अमेरिका से भारतीयों को जबरन भारत भेजने के बाद इस रूट पर फिर से बहस छिड़ गई है.

डंकी रूट कैसे काम करता है?

अवैध आप्रवासन में शामिल गिरोह गैर कानूनी तरीके से यानी बिना वीजा या जाली दस्तावेजों के लोगों को दूसरे देशों में ले जाने में मदद करते हैं. भारत से लोगों को पहले दुबई, रूस, दक्षिण अमेरिका या मेक्सिको जैसे देशों में पहुंचाया जाता है. उसके बाद वहां से अवैध रूप से अमेरिका या कनाडा में प्रवेश करने की कोशिश की जाती है.

कई लोग जंगलों, रेगिस्तानों और समुद्री रास्तों से होकर जाते हैं, जो खतरे से खाली नहीं होते. अमेरिका में घुसने के लिए प्रवासी अक्सर मेक्सिको बॉर्डर का इस्तेमाल करते हैं, जहां कई बार उन्हें हिरासत में ले लिया जाता है.

लोग क्यों अपनाते हैं डंकी रूट?

सवाल उठता है कि जब डंकी रूट बेहद जोखिम वाले होते हैं तो लोग इसे क्यों अपनाते हैं. इसका जवाब है- बेहतर रोजगार और जीवन स्तर की तलाश, भारत में बेरोजगारी और आर्थिक समस्याएं, विदेश में बसने और नागरिकता पाने की लालसा, एजेंट और दलालों के झूठे वादे.

डंकी रूट से जाने का क्या होता है परिणाम?

डंकी रूट से जाने वाले कई लोग पकड़े जाते हैं, जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया जाता है. जैसा कि अमेरिका ने किया है. वहीं, कई लोग ठगी का शिकार होते हैं और अपनी जमा-पूंजी गंवा देते हैं. डंकी रूट से जाते समय कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. उनकी समुद्री या रेगिस्तानी रास्तों से जाते समय मौत हो जाती है.

सरकार का रुख और उपाय

भारत सरकार और कई देशों की सरकारें अवैध प्रवासन को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं. अमेरिका और कनाडा ने भी हाल ही में अपने वीजा और बॉर्डर सिक्योरिटी को और कड़ा किया है. डंकी रूट के जरिए विदेश जाने की कोशिश करना खतरनाक और गैर-कानूनी है.

अवैध प्रवासियों का पांचवां सबसे बड़ा समूह है भारत

यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के मुताबिक, अमेरिका में अवैध प्रवासियों का भारत पांचवां सबसे बड़ा समूह है. अक्टूबर 2022 से लेकर सितंबर 2023 के बीच करीब 97 हजार भारतीयों को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए पकड़ा गया था. इनमें से 30 हजार से अधिक लोगों को कनाडा सीमा पर, जबकि 41,770 लोगों को मेक्सिको सीमा पर से हिरासत में लिया गया. इनमें से अधिकांश लोग पंजाब और गुजरात से हैं.

Similar News