Begin typing your search...

'पहली बार नहीं हुआ ऐसा, ये उनका अधिकार', अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर संसद में बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 2009 में 734, 2010 में 799, 2013 में 515, 2014 में 708 लोगों को निर्वासित किया गया. डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है. सभी भारतीय वहां बुरे हालात में वहां फंसे थे. उन्हें वापस लेना ही था.

पहली बार नहीं हुआ ऐसा, ये उनका अधिकार, अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर संसद में बोले जयशंकर
X
Budget session 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 6 Feb 2025 3:07 PM IST

Budget session 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज राज्यसभा में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन को लेकर भारत सरकार का पक्ष रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेेरिका में रह रहे भारतीय बुरे स्थिति में फंसे हुए थे. इसलिए उन्हें वापस लेना ही था. विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2013 में भी 515 भारतीयों को भारत लाया गया था. इसलिए इसमें कुछ भी नया नहीं है. ये सब कुछ नियम के मुताबिक हुआ है. ये हर देश की राष्ट्रियता के लिए मायने रखता है.

एस जयशंकर ने कहा, 'यदि कोई नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहा पाया जाता है तो उसे वापस लेना सभी देशों का दायित्व है.' विपक्ष ने जब आरोप लगाया कि हथकड़ी बांधकर भारतीयों का अपमान किया गया. तो इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि अवैध लोगों को हथकड़ी लगाना अमेरिकी सरकार की नीति है.

'ICE एग्जीक्यूट करती है निर्वासन'

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका की ओर से किए गए निर्वासन को इन्फोर्समेंट कस्टम अथॉरिटी (ICE) एग्जीक्यूट करती है. ICE के इस्तेमाल किए जाने वाले विमान की ओर से निर्वासन का SOP 2012 से प्रभावी है. इसलिए इसमें कुछ भी नया नहीं है. हमें ICE ने सूचित किया कि महिलाओं और बच्चों को संयमित नहीं किया जाता है.'

जब विपक्ष ने पूछा कि क्या हम भारतीयों को वापस बुलाने के लिए एक विमान भी नहीं भेज सकते हैं. इस नियम की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. जब कोलंबिया जैसे देश विमान भेजकर अपने नागरिकों को सम्मान के साथ वापस ला सकते हैं, तो हमारी सरकार को विमान भेजने से कौन रोक रहा है? हमारे पास इनकी कमी नहीं है.'

जयशंकर ने बताई पिछले निर्वासन की पूरी डिटेल्स

जयशंकर ने कहा कि ये 2009 से होता आया है, मैं डिटेल्स बता रहा हूं कि 2009 में 734, 2010 में 799, 2013 में 515, 2014 में 708 लोगों को निर्वासित किया गया. डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है. सभी भारतीय वहां बुरे हालात में वहां फंसे थे. उन्हें वापस लेना ही था.

भारत आए अवैध अप्रवासियों पर विपक्ष का हंगामा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और कुछ अन्य नेताओं ने हाथ में हथकड़ी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय नागरिकों को अमेरिका से निर्वासित करते समय अमानवीय व्यवहार किया गया था.

India News
अगला लेख