Weather Update: दिल्ली-यूपी में कोहरे की चादर, पहाड़ों में बर्फबारी जारी, इन जगहों पर हो सकती है बारिश, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल

उत्तरी भारत इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. जैसे ही पहाड़ों पर बर्फबारी की सफेद चादर बिछी, मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि ठंडी हवाएं मैदानों तक पहुंचकर लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है और मौसम विभाग ने कई जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Dec 2025 8:43 AM IST

उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. दिल्ली और यूपी में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे शीतलहर का असर और बढ़ गया है. सुबह और देर रात कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से दृश्यता कम हो रही है और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी ने ठिठुरन को और तीखा बना दिया है. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते मैदानी इलाकों तक बर्फीली हवाओं का बहाव बढ़ गया है. वहीं, कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. 

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी

हिमाचल और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. तापमान शून्य से नीचे चला गया है और नदी-नाले तक जमने लगे हैं. कश्मीर में हालात इतने सख्त हो गए हैं कि लोग जरूरत से ज्यादा घरों में रहने को मजबूर हैं. लेह में स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाओं का रुख मैदानी इलाकों की ओर बढ़ गया है, जिससे पूरे उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति बन गई है.

दिल्ली और यूपी में कोहरे की चादर

मैदानी राज्यों में कोहरे ने सुबह-सुबह दृश्यता बेहद कम कर दी है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और बिहार के कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. यूपी के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे पहुंच चुका है, जिससे ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है.

पंजाब में शीतलहर 

पंजाब में इस समय कड़ाके की शीतलहर जारी है, जिससे न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और लोगों के जनजीवन पर असर पड़ रहा है. घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने यातायात से लेकर रोज़मर्रा की गतिविधियों तक सबको प्रभावित कर दिया है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है. हालांकि बरसात बहुत तेज़ नहीं होगी, लेकिन तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ने की आशंका ज़रूर बनी हुई है.

उत्तराखंड में मौसम का हाल 

ठंड भले ही बढ़ रही हो, लेकिन उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर इसका उलटा असर नजर आ रहा है. मसूरी, धनौल्टी, नैनीताल और रानीखेत जैसी जगहों पर दिसंबर की शुरुआत में ही पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. ठंड का यह बढ़ता दौर आने वाले दिनों में और तीखा हो सकता है. पहाड़ों की बर्फबारी और मैदानों की धुंध मिलकर सर्दियों को और कड़ा बनाने की तैयारी में हैं.

Similar News