स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था सिंगर, तभी छत से उठने लगी आग की लपटें; कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर- देखें गोवा अग्निकांड के 5 वीडियो
गोवा के नॉर्थ गोवा स्थित अरपोरा में रेस्टोरेंट-कम-क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त एक सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था, तभी छत से अचानक आग भड़क उठी. सामने आए नए वीडियो में फायर सेफ्टी सिस्टम फेल होता दिख रहा है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए हैं, जबकि बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने गोवा के सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है. देखिए अग्निकांड के 5 वीडियो...
Goa club fire viral videos: नॉर्थ गोवा स्थित अरपोरा में एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में रविवार देर सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ने पूरे राज्य को दहशत में डाल दिया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मरने वाले लोगों में 3 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं. अग्निकांड में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 लोगों के मरने और 50 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.
हादसे के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इसे एक पर्यटन राज्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
जो लोग अवैध रूप से चला रहे थे, उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- CM प्रमोद सावंत
घटनास्थल पर मौजूद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “यह गोवा जैसे पर्यटन राज्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिन लोगों ने इस तरह का प्रतिष्ठान अवैध रूप से चलाया और जहां यह अग्निकांड हुआ, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. इस हादसे में 23 लोगों की जान गई है. सरकार इस पूरे मामले की जांच कराएगी. आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जाएगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानून के तहत सबसे कड़ी कार्रवाई होगी.”
X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
मध्यरात्रि 12:04 बजे मिली सूचना, सभी शव बरामद – DGP
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को आग लगने की सूचना रात 12:04 बजे मिली थी. उन्होंने कहा, “अरपोरा के रेस्टोरेंट-कम-क्लब में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. आग पर अब काबू पा लिया गया है. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. कुल मृतकों की संख्या 23 है. मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.”
दम घुटने से हुई ज्यादातर मौतें – माइकल लोबो
बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “मैं इस घटना से बेहद व्यथित हूं. 23 लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं. कुछ लोग पर्यटक थे, लेकिन ज्यादातर स्थानीय लोग थे जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे. हमें गोवा के सभी क्लबों और रेस्टोरेंट्स का सेफ्टी ऑडिट कराना होगा. गोवा को हमेशा सुरक्षित पर्यटन स्थल माना जाता रहा है, लेकिन यह घटना बेहद परेशान करने वाली है. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जब वे बेसमेंट की ओर भागे.”
लाइव शो के बीच छत से उठने लगी लपटें, मच गई भगदड़
इस बीच हादसे का नया वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के वक्त स्टेज पर एक सिंगर परफॉर्म कर रहा था, तभी अचानक क्लब की छत से आग की लपटें उठने लगीं. हैरान करने वाली बात यह रही कि उस वक्त कोई भी फायर सेफ्टी सिस्टम या अलार्म सक्रिय होता नजर नहीं आया. फुटेज के अनुसार, कलाकारों और स्टाफ ने समय रहते आग को देख लिया और किसी तरह मौके से जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे. हालांकि, बेसमेंट में मौजूद कई लोग धुएं और भगदड़ की चपेट में आ गए.
प्रशासन अलर्ट, जांच तेज
प्रशासन ने हादसे की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है. यह भी जांच की जा रही है कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं, और क्या वहां क्षमता से अधिक लोगों को अंदर प्रवेश दिया गया था.





