Begin typing your search...

गोवा के रेस्टोरेंट-क्लब में आधी रात मौत का तांडव, 25 शव बरामद; PM मोदी ने मुआवजे का किया एलान-CM ने दिए जांच के आदेश

गोवा के अरपोरा में एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं. हादसा देर रात सिलेंडर ब्लास्ट के बाद हुआ, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

गोवा के रेस्टोरेंट-क्लब में आधी रात मौत का तांडव, 25 शव बरामद; PM मोदी ने मुआवजे का किया एलान-CM ने दिए जांच के आदेश
X
( Image Source:  ANI )

Goa restaurant fire cylinder blast: गोवा के अरपोरा (Arpora) में रविवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में कुछ पर्यटक थे, जबकि अधिकांश स्थानीय लोग थे जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे. हादसा एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में हुआ, जहां अचानक आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. u

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गोवा के अरपोरा में हुआ अग्निकांड बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की है. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.”

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, इस हादसे में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

X (ट्विटर) पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें

धमाके के बाद मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे से पहले जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी. एक प्रत्यक्षदर्शी निवासी ने बताया, “मैं जब घर लौट रहा था तो मैंने एक जोर का धमाका सुना. इसके कुछ देर बाद हमने एंबुलेंस को मौके की ओर जाते देखा. जब हम वहां पहुंचे तो घटना हो चुकी थी.”

वहीं, पास के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक सुरक्षा गार्ड ने बताया, “हमने एक बहुत तेज धमाका सुना. बाद में पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगी थी.”

दम घुटने से हुई ज्यादातर मौतें: माइकल लोबो

बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गोवा के सभी क्लबों और रेस्टोरेंट्स के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है. उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद परेशान करने वाली है. 23 लोगों की जान चली गई है. कुछ पर्यटक थे, लेकिन ज्यादातर स्थानीय लोग थे जो बेसमेंट में काम कर रहे थे. अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई, क्योंकि वे बेसमेंट की ओर भाग गए थे. गोवा को हमेशा सुरक्षित पर्यटन स्थल माना जाता है, लेकिन ऐसी घटनाएं हमारी छवि को नुकसान पहुंचाती हैं.”

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिए जांच के आदेश

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इस हादसे को राज्य के लिए एक बहुत ही पीड़ादायक दिन बताया और न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. घटनास्थल के दौरे के दौरान उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, खास तौर पर एक पर्यटन राज्य के लिए... जो लोग अवैध तरीके से ऐसे प्रतिष्ठान चला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जांच में आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत सबसे कड़ी सजा दी जाएगी.”

DGP ने बताया पूरा घटनाक्रम

गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना रात 12:04 बजे मिली थी. उन्होंने कहा, “अरपोरा में एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. अब आग पर काबू पा लिया गया है. सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. कुल मृतकों की संख्या 23 है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच करेगी.”

घायलों का इलाज जारी, पीड़ित परिवारों को सहायता

हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. वहीं, आग लगने के कारणों की फॉरेंसिक जांच भी शुरू कर दी गई है.

India Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख