प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने सभी को चौंका दिया. बैठक के बीच पीएम मोदी ने अचानक रूसी भाषा में बात करना शुरू किया, जिससे वहां मौजूद लोग कुछ सेकंड के लिए स्तब्ध रह गए. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पीएम मोदी की भाषाई दक्षता और कूटनीतिक छवि की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को भारत-रूस रिश्तों की मजबूती के प्रतीक के तौर पर भी देखा जा रहा है.