गोवा के शिरगाव में लैराई देवी मंदिर में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान मची भगदड़, 7 की दर्दनाक मौत, 30 से अधिक घायल
Shri Lairai Zatra Stampede In Goa: गोवा के श्रीगाओ में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी पहुंचे.

Shri Lairai Zatra Stampede In Goa: गोवा के श्रीगाओ में लैराई देवी मंदिर में श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा के उत्तरी गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तरी गोवा जिला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने इससे पहले बिचोलिम अस्पताल का भी दौरा किया. अधिकारियों ने भगदड़ के कारण या पीड़ितों की पहचान के बारे में अभी और जानकारी जारी नहीं दी है.
तमाम सुरक्षा के बाद मची भगदड़
भगदड़ श्री लैराई 'जात्रा' के दौरान हुई, जो शुक्रवार को शुरू हुई थी और जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे. करीब 1,000 पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर थे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
PMO India ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.'
श्री लैराई 'जात्रा' क्या है?
श्री लैराई 'जात्रा' गोवा के शिरगाओ में श्री लैराई देवी मंदिर में मनाया जाने वाला एक अत्यंत पूजनीय वार्षिक उत्सव है. राज्य भर से और उसके बाहर से भक्त देवी लैराई का सम्मान करने के लिए एकत्रित होते हैं. इस उत्सव का मुख्य आकर्षण पारंपरिक ढोंडाची जात्रा है, जिसके दौरान हज़ारों भक्त नंगे पैर जलते अंगारों पर चलते हैं.
इस उत्सव में देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें ढोल-नगाड़े, मंत्रोच्चार और प्रसाद के साथ उत्सव होता है. हजारों भक्त अनुष्ठानों को देखने और देवी का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्रित होते हैं. यहां लोगों का उत्साह देखने को मिलता है.