CSIR-NET से जुड़े लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर रहे UGC-NET की सिटी इंटिमेशन स्लिप? NTA ने कहा- ugcnet.nta.nic.in का करें इस्तेमाल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET दिसंबर 2025 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि वे City Intimation Slip केवल आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से ही डाउनलोड करें. CSIR-NET जैसे गलत लिंक का उपयोग करने पर तकनीकी समस्या, लॉग-इन एरर और डाउनलोड फेल होने की आशंका है. NTA ने उम्मीदवारों से सिर्फ आधिकारिक नोटिस और पोर्टल पर भरोसा करने की अपील की है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Dec 2025 4:51 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC-NET दिसंबर 2025 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. एजेंसी ने साफ कहा है कि उम्मीदवार City Intimation Slip केवल आधिकारिक UGC-NET पोर्टल से ही डाउनलोड करें, किसी अन्य लिंक या वेबसाइट का इस्तेमाल न करें.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

NTA के अनुसार, हाल के दिनों में यह देखा गया है कि कई अभ्यर्थी गलती से CSIR-NET से जुड़े लिंक के माध्यम से UGC-NET की सिटी स्लिप डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं. चूंकि CSIR-NET एक अलग परीक्षा है, इसलिए ऐसे लिंक का इस्तेमाल करने पर लॉग-इन एरर, तकनीकी समस्या या डाउनलोड फेल जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं.

CSIR-NET लिंक से क्यों हो रही है समस्या?

एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि CSIR-NET और UGC-NET दोनों की प्रक्रियाएं और पोर्टल अलग-अलग हैं. ऐसे में अगर कोई उम्मीदवार CSIR-NET के लिंक से UGC-NET की सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने की कोशिश करता है, तो सिस्टम एरर दिखा सकता है या स्लिप डाउनलोड ही नहीं होगी. इसी वजह से NTA ने सभी उम्मीदवारों को CSIR-NET से जुड़े किसी भी लिंक का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी है.

सिटी इंटिमेशन स्लिप कहां से करें डाउनलोड?

UGC-NET दिसंबर 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप केवल आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. यही एकमात्र अधिकृत पोर्टल है, जहां से परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं, नोटिस और उम्मीदवारों की जानकारी जारी की जाती है. स्लिप डाउनलोड करते समय उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर सही तरीके से दर्ज करना होगा और लॉग-इन डिटेल्स सावधानी से भरनी होंगी. किसी भी तरह की गलत जानकारी देने पर स्लिप ब्लॉक हो सकती है या देरी हो सकती है.

NTA की अहम सलाह

NTA ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर ही भरोसा करें. इससे न सिर्फ तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सकता है, बल्कि परीक्षा की तैयारी और योजना भी बेहतर तरीके से की जा सकती है.

मदद के लिए संपर्क

अगर किसी उम्मीदवार को सिटी स्लिप डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वे NTA से सीधे संपर्क कर सकते हैं,

  • ईमेल: ugcnet@nta.ac.in
  • हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000

24 दिसंबर 2025 को जारी हुआ नोटिस

यह नोटिस 24 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था. NTA ने UGC-NET की होमपेज पर भी बार-बार अलर्ट जारी कर उम्मीदवारों को आगाह किया है कि अब आगे किसी भी तरह के एक्सेस के लिए CSIR-NET लिंक का उपयोग न करें, बल्कि केवल UGC-NET पोर्टल पर ही जाएं. एजेंसी का कहना है कि आधिकारिक निर्देशों का पालन करने से परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी होगी और किसी भी अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा.

Similar News