बच्चा पैदा होने से पहले दो महिलाओं ने किया था कॉन्ट्रैक्ट, HIV पॉजिटिव होने पर नहीं अपना रही दोनों मां
मुंबई में रहने वाली दो हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने आपस में समझौता किया और एक बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया. जब बच्चे का जन्म हुआ तो दोनों ने ही उसे स्वीकारने से इनकार कर दिया. दरअसल बच्चा HIV संक्रमित पाया गया था. इसलिए मुस्लिम महिला ने उसे स्वीकारने से इनकार कर दिया. वहीं अब दोनों के खिलाफ FIR दर्ज है.;
मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. यहां रहने वाली दो महिलाओं ने आपसी समझौता किया और एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद कोई उसे अपनाने को तैयार नहीं. क्योंकि बच्चा HIV संक्रमित पाया गया था. इस समय उसका अस्पताल में इलाज जारी है. जब पुलिस तक ये बात पहुंची तो दोनों महिलाओं के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मुस्लिम महिला गोद लेना चाहती थी बच्चा
एक हिंदू महिला जो बच्चा नहीं चाहती थी. क्योंकि उसका पति नशे का आदि था. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम महिला बच्चे को जन्म देना चाहती थी, पर मिसकैरेज होने के कारण वो मां नहीं बन पाई. इसलिए दोनों ने आपस में सौदा किया और मुस्मिल महिला ने हिंदू महिला को बच्चा पैदा करने के लिए तैयार कर लिया. हिंदू महिला ने मुस्मिल महिला का आधार कार्ड इस्तेमाल करके बच्चे को जन्म दे दिया.
लंबी कानूनी प्रक्रिया में नहीं फंसना चाहती थी महिला
जानकारी के अनुसार मुस्लिम महिला ने कानूनी रूप से गोद लेने का फैसला इसलिए नहीं लिया क्योंकि लंबी कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहती थी. इसलिए दोनों के बीच ये सौदा हुआ. क्योंकि यह पक्का भरोसा दिलवा दिया गया कि वो बच्चे को गोद लेगी. हालांकि अंत में ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि बच्चा HIV संक्रमित हुआ. फिलहाल शिशु कलवा के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज
अब पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ बच्चे की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत और अवैध रूप से बच्चे को छोड़ने या स्वीकार करने और और बेचने या खरीदने के लिए BNS की कई धाराएं और धोखाधड़ी के तहत मालमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की मां और मुस्लिम महिला एक ही मोहल्ले की रहने वाली हैं.
बच्चा नहीं चाहती, गोद लेने की जताई इच्छा
अधिकारियों का कहना है कि एक ही मोहल्ले में रहने के कारण बच्चे की मां ने कहा कि वो इस बच्चे को नहीं चाहती है. इसपर मुस्लिम महिला ने उसे गोद लेने की इच्छा जता दी. इस तरह मुस्लिम महिला के आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ और नाम बर्थ सर्टिफिकेट सब जारी कर दिया गया. इस तरह बच्चे को जन्म तो हिंदू महिला ने दिया लेकिन कागजी तौर पर मुस्लिम महिला भी उसकी मां है. लेकिन अब दोनों ने ही उसे स्वाकारने से इनकार कर दिया है.
बीमार हुआ तो छोड़ आई अस्पताल
जब अस्पताल से छुट्टी हुई और बच्चा मुस्लिम महिला के पास पहुंचा. कुछ समय के बाद उसकी अपेंडिसाटिस की सर्जरी हुई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चा HIV पॉजिटिव है. इसलिए मुस्लिम महिला ने उसे स्वाकारने से इनकार कर दिया. अस्पताल स्टाफ ने इसरी सूचना बाल विभाग केंद्र को दी. जिसके बाद यह मामला सामने आया.