चोरी करके बना करोड़पति, गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया 3 करोड़ का घर; पुलिस ने पूरे नहीं होने दिए अरमान

बेंगलुरू में एक चोर ने चोरी करकर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 3 करोड़ रुपये का घर बना लिया और उसे गिफ्ट किया है. इतना ही नहीं चोर ने लूटे हुए पैसों से 22 लाख रुपये काए क्वेरियम भी अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिया है. हालांकि इस चोरियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 27 Nov 2025 11:39 AM IST

बेंगलुरू से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस अधिकारियों ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि ये चोर लूटे हुए पैसों से खुद के लिए नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए जोड़ता रहा. ताकी उससे एक घर खरीद सके. मामले का खुलासा हुआ कि इस तरह चोरी कर-करके उसने 3 करोड़ रुपये का घर बनवाया अपनी गर्लफ्रेंड के लिए.

आरोपी की पहचान 37 वर्षीय पंचाक्षरी स्वामी के रूप में हुई है. अधिकारियों का कहना है कि उसके कनेक्शन एक जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस के साथ भी रहे हैं. दरअसल पिछले काफी समय से बेंगलुरू के मडिवाला में चीरी की घटना बढ़ती जा रही थी. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

छोटी उम्र में जुर्म की दुनिया में रखा कदम

सूत्रों के अनुसार काफी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में पंचाक्षरी का हाथ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. बताया गया कि साल 2003 में उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और छोटी-छोटी चोरियों को अंजाम दिया. उस समय वह नाबालिग तो था ही लेकिन चोरी की दुनिया में अपना हाथ जमा रहा था. समय बीता और साल भी और पंचाक्षरी एक पेशेवर चोर के रूप में उभरा.

चोरी करते-करते उसने कई पैसे जोड़ लिए और साल 2014 से 15 के बीच एक फेमस एक्ट्रेस के कॉन्टैक्ट में आया. दोनों का रिलेशनशिप काफी समय तक चला. क्योंकी चोर को पकड़ लिया गया है. पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने करोड़ों रुपये की कमाई एक्ट्रेस पर खर्च की है. 3 करोड़ रुपये का घर भी कोलकाता में बनवाया है. जिसे उसने उसे गिफ्ट किया. 22 लाख रुपये का एक्वेरियम भी दिया.

छह साल की सुनाई गई सजा

हालांकि ये पहली बार नहीं जब पंचाक्षरी को गिरफ्तार किया गया. साल 2016 में गुजरात पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया और छह साल की सजा सुनाई थी. छह साल तब अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बिताए. सालों बाद जब रिहाई हुई तो वह एक बार फिर से चोरी करने लगा. इस तरह गिरफ्तारियां होती रही. महाराष्ट्र पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके बाद साल 2024 में फिर से रिहाई मिली. लेकिन इस बार रिहाई के बाद चोर ने अपना ठिकाना बदला और मुंबई से बेंगलुरू रवाना हो गया. यहां उसने घरों में डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. जिसपर पुलिस ने लगाम लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Similar News