वो हमारी जमीन कब्ज़ा रहे, ये उनके साथ केक काट रहे... लोकसभा में भिड़ गए राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर | Video

लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, आरोप लगाया कि चीन ने 4,000 वर्ग किमी भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया, लेकिन विदेश सचिव चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर भी चिंता जताई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले फंड का मुद्दा उठाया और कांग्रेस से जवाब मांगा.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

लोकसभा में जीरो आवर के दौरान राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ भारत के विदेश सचिव के केक काटने की घटना को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चीन ने 4000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया, 20 जवान शहीद हो गए, लेकिन हमारी सरकार चीन के राजदूत के साथ संबंध सुधारने में लगी हुई है. राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चीन को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन यह जानकारी सरकार के बजाय चीन का राजदूत सार्वजनिक कर रहा है. चीन के राजदूत द्वारा पोस्ट की गई 1 अप्रैल की तस्वीर इस पूरे मामले को उजागर करती है.

राहुल गांधी ने अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले को लेकर भी सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकता है और इसका सीधा असर ऑटोमोबाइल, फार्मा और कृषि क्षेत्रों पर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से जवाब मांगते हुए पूछा कि सरकार इस टैरिफ के खिलाफ क्या कदम उठा रही है? जैसे ही राहुल गांधी ने यह सवाल उठाया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देने के लिए सदन में खड़े हो गए.

हमने चीन को दे दी जमीन

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि हमें यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है, लेकिन यह जानकारी हमें हमारी सरकार के बजाय चीनी राजदूत से मिल रही है. यह हमारी विदेश नीति और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है. विदेश नीति का उद्देश्य बाहरी संबंधों का प्रबंधन करना होता है, लेकिन यहां हम देख रहे हैं कि हमने चीन को 4,000 वर्ग किलोमीटर भूमि दे दी है. और दूसरी ओर हमारे प्रमुख सहयोगी देश ने अचानक 26% टैरिफ लगा दिया है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगेगा. इसका असर ऑटोमोबाइल उद्योग, फार्मा सेक्टर और कृषि क्षेत्र पर व्यापक रूप से पड़ेगा.

चीन से दोस्ती किसने निभाई?

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के कब्जे में गया? उन्होंने कहा कि उस वक्त "हिंदी-चीनी भाई-भाई" के नारे लगाए जा रहे थे, जबकि चीन ने भारत की पीठ में छुरा घोंप दिया. अनुराग ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि डोकलाम विवाद के दौरान कांग्रेस नेता चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहे थे, जबकि सेना सीमा पर तैनात थी. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस के नेता सेना के साथ क्यों नहीं खड़े हुए?

राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिला फंड?

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा चीन से मिले फंड को लेकर भी जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से पैसा मिला था? उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि वह पैसा क्यों लिया गया और उसका क्या इस्तेमाल किया गया? अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि डोकलाम विवाद के दौरान भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था और उस समय प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सीमा पर जवानों के साथ खड़े थे। उन्होंने दोहराया कि पीएम मोदी के कार्यकाल में चीन को भारत की एक इंच भी जमीन नहीं दी गई.

Similar News