‘गरुड़ देवता या बुरा संकेत?’ जगन्नाथ मंदिर के ऊपर भगवा कपड़ा लिए उड़ते बाज ने बढ़ाई चर्चा, देखें VIDEO
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अनोखी घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है. उस समय तटीय इलाके में हल्का तूफान आया था, जिसे नॉरवेस्टर कहा जाता है. इसी दौरान एक चील को मंदिर के पास उड़ते हुए देखा गया, जिसके पंजों में झंडे जैसा दिखने वाला एक कपड़ा था.;
पुरी के जगन्नाथ मंदिर के पास हाल ही में एक अनोखी घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. हुआ कुछ यूं कि एक चील को मंदिर के झंडे जैसा दिखने वाला कपड़ा उठाकर उड़ते हुए देखा गया.
इस नज़ारे का वीडियो किसी ने बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि चील उस झंडे जैसे कपड़े को पकड़कर मंदिर के चारों तरफ चक्कर लगाता है, जैसे परिक्रमा कर रहा हो. फिर अचानक वह चील समंदर की तरफ तेज़ी से उड़ जाता है और नज़रों से ओझल हो जाता है.
ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अनोखी घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है. उस समय तटीय इलाके में हल्का तूफान आया था, जिसे नॉरवेस्टर कहा जाता है. इसी दौरान एक चील को मंदिर के पास उड़ते हुए देखा गया, जिसके पंजों में झंडे जैसा दिखने वाला एक कपड़ा था.
मंदिर का असली झंडा?
कुछ लोगों ने बताया कि चील पहले मंदिर के पश्चिमी गेट की तरफ गया, फिर सीधा समंदर की ओर उड़ गया और फिर अचानक गायब हो गया. हालांकि वह कपड़ा मंदिर के असली झंडे जैसा लग रहा था, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह कपड़ा वाकई श्रीजगन्नाथ मंदिर से जुड़ा था या किसी आम कपड़े का टुकड़ा था.
अपशकुन या शुभ संकेत?
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं. कोई इसे चमत्कार मान रहा है, तो कोई इसे संयोग. जहां एक यूजर ने लिखा 'हिंदू धर्म में पक्षियों का हमेशा खास महत्व रहा है, इसलिए कुछ अच्छा ज़रूर होने वाला है.ट हालांकि कई लोग इसे शुभ संकेत मान रहे हैं, कुछ लोग इसे एक चेतावनी की तरह देख रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा 'हमें नहीं पता ये क्यों हुआ, लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि ये किसी आने वाले खतरे का संकेत है. ऐसे समय में हमें धर्म की ओर लौटना चाहिए और अच्छे कर्म करने चाहिए.'