बाबा बर्फानी के दर्शन और भी आसान! बैंकों में हो रहे अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन, देखिए पूरी डिटेल
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को इसका समापन होगा. 14 अप्रैल से यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस बार बैंकों में अमरनाथ यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. बैंकों में भारी संख्या में लोग आवेदन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के पास सरकारी डॉक्टर से मान्यता प्राप्त ही मेडिकल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, वरना यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Amarnath Yatra 2025 Registration: जम्मू-कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए सोमवार (14 अप्रैल) से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. यहां पर बर्फ का शिवलिंग है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. भगवान भोलेनाथ के भक्त हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हैं. अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है.
अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन भारत में पीएनबी, एसबीआई, जेएंडके बैंक और यस बैंक के 533 ब्रांच में हो रहा है. यात्रा पर 13 से 70 वर्ष की आयु के भक्तों को ही जाने की अनुमति दी गई है. बैंकों में भारी संख्या में श्रद्धालु आवेदन के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के कड़े इंतजाम किए हैं.
39 दिन की होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को इसका समापन होगा. यानी इस बार 39 दिन तक ही श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे. हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं. इस बार पिछले साल के सारे रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है. अमरनाथ यात्रा के लिए दो मार्ग हैं. पहला अनंतनाग जिले से पहलगाम और गांदेरबल जिले से बालटाल होते हुए. पहलगाम से अमरनाथ गुफा की दूरी करीब 48 किलो है और बालटाल से 14 किलो. इसके बाद ही आपको बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे.
बैंकों में हो रहा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए बैंकों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. श्रद्धालु PNB, Yes बैंक, SBI और J&K बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, इसके लिए आपको मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा. यात्रा परमिट भी तभी मिल जाएगा. जानकारी के अनुसार, SASB की वेबसाइट पर डॉक्टर्स और अस्पताल की लिस्ट मिलेगी, जिनसे आप अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. प्रशासन ने साफ कहा है कि अगर कोई प्राइवेट डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाता है, तो वो मान्य नहीं होगा.
ऑनलाइन ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको jksasb.nic.in पर जाना होगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें.
- इसके लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ जैसे-आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
- SASB की वेबसाइट पर लिस्टेड डॉक्टर्स और हॉस्पिटल से भी मेडिकल सर्टफिट बनवा सकते हैं.
- श्रद्धालु की जरूरी डिटेल भरने के बाद 220 रुपये जमा करने होंगे. इस राशि में बदलाव भी हो सकता है.
- फॉर्म भरने के बाद आपको यात्रा परमिट मिल जाएगा.
- यात्रा के दौरान परमिट मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखने होंगे.