सिर्फ कुछ घंटों में पूरी होगी चारधाम यात्रा! यमुनोत्री और गंगोत्री में भी शुरू हुई हेलीकॉप्टर सर्विस
Helicopter Booking For Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड के अब चारधाम में शामिल केदारनाथ और बद्रीनाथ में पहले से हेलीकॉप्टर सुविधा थी अब यमुनोत्री और गंगोत्री में भी हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू हो गई है. 30 अप्रैल के मंदिर के कपाट खुल रहे हैं, उससे पहले रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया. नई पहल के तहत अब हरिद्वार, ऋषिकेष और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे चारधाम के लिए जाने की सुविधा मिलेगी.

Helicopter Booking For Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इन धामों में यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ शामिल हैं. पिछले महीने से ही यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है, जिससे भक्त हेलिकॉप्टर की मदद से कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे.
चारधाम में 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट सबसे पहले खुलेंगे. इसलिए यहां पर हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बद्रीनाथ में पहले से ही हेलीपैड बना हुआ है. वहीं केदारनाथ में पहले ही यह सुविधा है. यानी अब चारों ही धाम हेलिकॉप्टर में सफर करके जा सकते हैं.
हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत
उत्तराखंड सरकार जौलीग्रांट, हरिद्वार और ऋषिकेश से भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने कर रही है. इस संबंध में राज्य नागरिक उड्डन विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है. पहले हेलीकॉप्टर सेवा देहरादून के सहस्त्रधारा तक थी, जहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को काफी समय लगता था. नई पहल के तहत अब हरिद्वार, ऋषिकेष और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे चारधाम के लिए जाने की सुविधा मिलेगी. इस पहले से सड़कों पर जाम भी कम होगा और यात्री कम समय में चारधाम यात्रा कर पाएंगे.
केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे. यात्रा के लिए 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से हेलिकॉप्टर बुकिंग शुरू हो जाएगी. गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए IRCTC को यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का डेटा जारी किया है. सिरसी से बुकिंग के लिए 6,061 रुपये, गुप्तकाशी से 8,533 और फाटा से 6,063 रुपये देने होंगे. इस बार किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस
चारधाम पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने हाईटेक और आधुनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. यात्रा मार्गों पर सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांटा गया है. इस संबंध में गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप को चारधाम यात्रा नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं. पुलिस ने चारधाम यात्रा कंट्रोल रूप भी बनाया है.