Gen Z खतरनाक है- पुराने सिस्टम के लिए, घिसी-पिटी सोच के लिए, और Google से पहले TikTok से जवाब ढूंढते हैं

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या Gen Z पुराने सिस्टम और घिसी-पिटी सोच के लिए सच में खतरनाक है. ये पीढ़ी परंपराओं पर सवाल करती है, मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करती है और सोशल मीडिया के जरिए बदलाव लाती है. ये Google से पहले TikTok से जवाब खोजती है, Canva से प्रस्तुति बनाती है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहती है.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

हां भाई, Gen Z इतने खतरनाक हैं कि इन्होंने Landline देखा तक नहीं, और Google से पहले TikTok से जवाब ढूंढते हैं. ये वो लोग हैं जो YouTube पर “how to study” की वीडियो देखते हैं, और फिर भी पढ़ाई नहीं करते.

Notes? ChatGPT से बनवाते हैं. Presentation? Canva पे बना के एकदम aesthetic बना देंगे. इनका एक हाथ Instagram पे होता है दूसरा Discord या Reddit पे- और दिमाग कहीं existential crisis में. ये वो लोग हैं जिनके लिए "Main thak gaya hoon" बोलना 18 की उम्र में भी उतना ही जायज़ है जितना किसी 40 साल के बंदे के लिए.

Gen Z dangerous है, क्योंकि ये सवाल पूछते हैं- क्यों करना है नौकरी अगर mental peace नहीं मिल रही? क्यों मानें वो rule जो outdated हैं? क्यों सहें वो सिस्टम जो टूटा हुआ है? इनका आइकन कोई फिल्मी हीरो नहीं, बल्कि कोई creator होता है, कोई activist होता है, या फिर कोई 22 साल का coder जो रात में फिनटेक स्टार्टअप चला रहा है और दिन में therapy के memes पोस्ट कर रहा है।

Gen Z मतलब वो लोग-

जो coffee से ज्यादा anxiety पीते हैं

जो अपनी feelings को memes में बयां करते हैं

और जिन्हें कोई बोले ‘Call me’, तो जवाब आता है- Umm... can we just text?

Gen Z खतरनाक है क्योंकि-

ये 3 सेकंड में 3 एप्स बदल सकते हैं

Editing skills ऐसी कि खुद की शादी में भी VFX लगा देंगे!

और multitasking इतनी कि Netflix, Instagram, और assignment सब साथ में चलता है

इनसे पंगा मत लो-

क्योंकि Gen Z का roasting level ऐसा है, कि आपकी insult को quote tweet करके viral कर देंगे.

और हां, cancel करने में तो इनका कोई जवाब नहीं- मम्मी बोले 'खाना खा लो', तो बोले: 'Not in the mood. Canceled.

लेकिन सीरियसली बोलें तो-

Gen Z सबसे ज्यादा socially aware, politically conscious और mental health के बारे में बात करने वाली generation है.

इन्हें सिर्फ पैसा नहीं, purpose भी चाहिए.

इन्हें ‘boss’ नहीं, ‘balance’ चाहिए.

और अगर सिस्टम सही नहीं है- तो ये उसे बदलने में यकीन रखते हैं!

जैसे नेपाल का माहौल ही देख लो-

सिस्टम पे सवाल उठाना हो,

corruption से लड़ना हो,

या सड़कों पर उतरना हो –

Gen Z पीछे नहीं हटती!

अब इन्हें देखकर ये मत पूछना कि ये खतरनाक हैं या जागरूक!

क्योंकि ये दोनों हैं- और proud भी!

Similar News