पाकिस्तान पर हमला क्यों नहीं करने दिया गया... 26/11 मुंबई अटैक को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, जानें और क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का उद्घाटन करते हुए इसे ‘विकसित भारत’ का प्रतीक बताया और कहा कि एयरपोर्ट यात्रा, कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसरों में क्रांति लाएगा. उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों पर पूर्व कांग्रेस सरकार की विदेशी दबाव में सुरक्षा बलों को रोकने की कार्रवाई पर सवाल उठाया. मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि हैं.;

( Image Source:  BJP )

PM Modi targets Congress Over Mumbai Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का उद्घाटन किया और इसे ‘विकसित भारत’ का प्रतीक बताया. इस अवसर पर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े हालिया बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि उस समय सुरक्षा बल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन तत्कालीन UPA सरकार ने विदेशी दबाव में इसे रोका. प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि देश को इस मामले की पूरी जानकारी का अधिकार है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि विदेशी ताकतों के दवाब में आकर किसने यह फैसला लिया. देश को यह जानने का अधिकारी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को मजबूत किया, जिसका खामियाजा देश के जवानों को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी.



अमेरिका के दवाब में आकर मनमोहन सरकार ने नहीं की कार्रवाई

दरअसल, पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद वे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने अमेरिका के दबाव में आकर जवाबी कार्रवाई नहीं किया.


'नवी मुंबई एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के किसानों को मध्य-पूर्व और यूरोप के बाजारों से जोड़ा जाएगा'

प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए इसे आर्थिक और अवसंरचना विकास में मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के किसानों को मध्य-पूर्व और यूरोप के बाजारों से जोड़ा जाएगा, जिससे नई व्यवसायिक संभावनाएं और निवेश आएगा. मोदी ने मुंबई के पूरे भूमिगत मेट्रो नेटवर्क और एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़ा कनेक्टिविटी हब बताया. उन्होंने इसे Viksit Bharat की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि करार दिया, जो यात्रा, कनेक्टिविटी और जनता की सुविधा में सुधार लाएगा.




देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 74 से बढ़कर हुई 160

प्रधानमंत्री ने GST सुधारों और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अहमियत बताते हुए कहा कि सरकार की पहल से लोगों की खरीदारी क्षमता बढ़ी है और जनता की जिंदगी को आसान बनाया जा रहा है. उन्होंने भारत को दशक के अंत तक वैश्विक एविएशन MRO हब बनाने के लक्ष्य की भी घोषणा की. मोदी ने 2014 से देशभर में नए एयरपोर्ट्स की जरूरत और उपलब्धियों को भी साझा किया, और बताया कि देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 74 से बढ़कर 160 हो गई है.


नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी:

  • परियोजना 19,650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरी हुई.
  • एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 1,160 हेक्टेयर है और यह CSMIA के साथ मिलकर मुंबई में कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, भीड़ कम करेगा और शहर को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाएगा.
  • एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल है, जो 20 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष संभालने में सक्षम है.
  • भविष्य में क्षमता बढ़ाकर 90 मिलियन यात्री और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो के लिए विस्तार किया जाएगा.
  • एयरपोर्ट में 66 चेक-इन काउंटर, 22 सेल्फ-सर्विस बैगेज ड्रॉप, 29 पैसेंजर ब्रिज और 10 बस गेट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं.
  • उन्नत तकनीकी प्रणाली में 5G नेटवर्क, IoT सेंसर, ऑटोमेटेड बैगेज सिस्टम और Digi Yatra के जरिए संपर्क रहित प्रक्रिया शामिल हैं.
  • कार्गो सुविधा पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमेटेड होगी, जिसमें क्लाइमेट कंट्रोल्ड सेक्शन, डिजिटल ट्रैकिंग और उच्च मूल्यवर्ग के माल के लिए अलग हिस्से होंगे.
  • स्वस्थ एविएशन ईंधन (SAF) के लिए विशेष भंडारण व्यवस्था भी उपलब्ध है.
  • DGCA ने एयरपोर्ट को 30 सितंबर को एयरड्रोम लाइसेंस प्रदान किया.


आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम कर रहा है : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम कर रहा है, जहां विकास, प्रगति और जनता की भलाई प्राथमिकता है. एयरपोर्ट और मेट्रो जैसी परियोजनाएं न केवल यात्रा को आसान बनाएंगी, बल्कि निवेश, रोजगार और आर्थिक अवसरों को भी बढ़ावा देंगी.





Similar News