क्या Mumbai Suresh Viral Video वाली Bhabhi Private Teacher? अनजान लिंक पर क्लिक करने वाले सावधान

सोशल मीडिया पर Mumbai Suresh Viral Video को लेकर लगातार दावे किए जा रहे हैं कि वीडियो में दिख रही महिला कोई प्राइवेट टीचर भाभी है. हालांकि, अब तक इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस नाम से वायरल हो रहे कई लिंक फर्जी और खतरनाक हो सकते हैं, जिनका मकसद लोगों को ठगना या उनका डेटा चुराना है. यूजर्स को सलाह दी गई है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी वायरल वीडियो की सच्चाई बिना पुष्टि के न मानें.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

सोशल मीडिया पर इन दिनों यूं कहे तो अश्लीलता ही चल रहा है हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हैरान कर देने वाले दावे सामने आ रहे हैं. अभी कपल का Viral 19 मिनट 34 सेकेंड के MMS कांड की आग शांत नहीं हुई थी कि फिर से एक बाद सोशल मीडिया अश्लील वीडियो विवाद सामने आ गया है इस बार अश्लील वीडियो विवाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आया है.

जिसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से उठा उमैर नाम से एक वायरल वीडियो की हवा लगी जिसके बाद सोशल मीडिया पाकिस्तान मैरी वायरल वीडियो का तहलका मच गया इसके बाद फतिमा जटोई का मामला आया और अब सोशल मीडिया पर Mumbai suresh viral video का हंगामा मचा हुआ है जिसमें एक महिला की तस्वीर अश्लील तरीके से दिखाई दे रही है.

जिसमें दावा किया जा रहा है कि Suresh and Private Teacher Viral MMS Video इस तरह के कीवर्ड ट्रेड कर रहे हैं जिसमें 19 मिनट 34 सेकेंड, पाकिस्तान का मैरी वाला वीडियो, पाकिस्तान की Fatima Jatoi का Dubai वाला वीडियो. इसके बाद अब Viral Bhabhi नाम से सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है Mumbai Suresh का Viral Video. ये सोशल मीडिया के इस्टाग्राम में Top पर ट्रेंड में बना हुआ है हालांकि इन किसी दावों की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

सोशल मीडिया में वायरल दावे के मुताबिक इस वीडियो के लिंक की चर्चा की जा रही है और कहा जा रहा है कि वीडियो का लिंक चाहिए तो मैसेज करो और कुछ यूजर्स कह रहे है कि ये वीडियो नहीं देखी तो क्या देखा तो वहीं कुछ लोग इसे 2026 की मोस्ट वायरल वीडियो बता रहे हैं इतना ही नहीं हाल ही में वायरल वीडियो Audio Sir Sir Sir Plz Sir से भी जोड़ा जा रहा है. ये सारे दावे फेक और ये MMS कांड की हवा है जो व्यूज के चक्कर में बवाल मचा रहा है. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें ऐसे में आपका अकाउंट खाली हो सकता है या फिर आप किसी परेशानी में फंस सकते है तो सावधान रहे.

Similar News