19 मिनट 34 सेकेंड और Umair Viral Video में जीता कौन? सोशल पर 12 मिनट 23 सेकेंड को लेकर छिड़ी बहस, क्या है माजरा?

सोशल मीडिया पर जहां देखों वहां 19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो से लेकर पाकिस्तान के Umair Viral Video की चर्चा हो रही है. आए दिन इन वायरल वीडियो को लेकर सोशल पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के Umair Viral Video को 7 मिनट 11 सेकेंड का बताया गया था. जिसके बाद अब दोनों वीडियो की मिनटों को लेकर सोशल पर एक अलग बहस देखने को मिली है.;

( Image Source:  Instagram/udit_.confused )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

19 minutes 34 second vs Umair Viral Video: सोशल मीडिया पर जहां देखों वहां 19 मिनट 34 सेकेंड के वायरल वीडियो से लेकर पाकिस्तान के Umair Viral Video की चर्चा हो रही है. आए दिन इन वायरल वीडियो को लेकर सोशल पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के Umair Viral Video को 7 मिनट 11 सेकेंड का बताया गया था. जिसके बाद अब दोनों वीडियो की मिनटों को लेकर सोशल पर एक अलग बहस देखने को मिली है.

इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो सामने निकलकर आ रहे हैं कि जिसमें कुछ भारतीय यूजर्स कह रहे हैं कि यहां भी इंडिया जीत गया. इस तरह के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें 12 मिनट 23 सेकेंड की चर्चा हो रही है.

19 मिनट 34 सेकेंड vs Umair Viral Video

पिछले साल 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुआ. भारत के इस कथित वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए गए. हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई थी इसका पता आजतक नहीं लगा. कुछ सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स ने इसको AI से बना हुआ बताया. वहीं कुछ दिनों से सोशल पर पाकिस्तान का कथित Umair Viral Video यूजर्स के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को 7 मिनट 11 सेकेंड का बताया गया. जिसमें एक उमैर नाम का युवक शादीशुदा महिला के साथ अश्लील हरकत करता हुआ दिखता है.

अब वीडियो के मिनटों को लेकर भारत-पाकिस्तान की जीत वाला एंगल सोशल पर फेल रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को udit_.confused नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक तरफ 19 मिनट 34 सेकेंड तो दूसरी तरफ पाकिस्तान का 7 मिनट 11 मिनट का Umair Viral Video दिखाया गया है.

यूजर्स कर रहे तरह-तरह की कमेंट

वहीं वीडियो पर लिखा गया है कि इंडिया 12 मिनट 23 सेकेंड से जीत गया. इस वीडियो पर अब यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'ये लोग लाइक के लिए नई आईडी भी बना लेते हैं.' दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा 'एक लाइक वीडियो सीधा तुम्हारे पास.' तीसरे यूजर ने लिखा कि 'Wow इन्फ्लुएंसर होकर एमएमएस को प्रमोट कर रहा है.' इस तरह के तमाम कमेंट यूजर्स लगातार कर रहे हैं.

Similar News