हिन्दुस्तान में 'हिजाबी PM' वाले बयान पर मचा हंगामा! ओवैसी के ख्वाब पर किसने क्या कहा? देखिए VIDEO
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘हिजाब पहनने वाली महिला के प्रधानमंत्री बनने’ वाले बयान ने देश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. महाराष्ट्र के सोलापुर में दिए गए इस बयान पर बीजेपी, शिवसेना और अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे संविधान की आड़ में समाज को बांटने की कोशिश बताया, तो किसी ने इसे दिवास्वप्न करार दिया. बयान के बाद हिजाब, संविधान और देश की पहचान को लेकर बहस तेज हो गई है.;
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित चुनावी रैली में ओवैसी ने कहा कि 'एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी. भारत के संविधान में किसी को भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बनने से नहीं रोका गया है. यह पाकिस्तान की तुलना में हमारी संवैधानिक मजबूती को दर्शाता है.'
ओवैसी ने आगे कहा कि जो लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं, उनकी गिनती खत्म हो जाएगी. उन्होंने रैली में यह भी जोड़ा कि जब प्रेम आम होगा, तब लोगों को यह समझ आएगा कि उनके मन को किस तरह जहर दिया गया था. ओवैसी के बयान पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है जिसमें आइए जानते हैं किसने क्या कहा है?
ओवैसी के हिजाब PM वाले ख्वाब पर किसने क्या कहा?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी के बयान पर कहा कि, 'हिजाब वाली पीएम बनेगी, कहते हैं ओवैसी. पहले AIMIM में किसी पासमंदा या हिजाब वाली महिला को अध्यक्ष बनाइए, फिर इस तरह के बयान दीजिए.'
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, 'ओवैसी सही कह रहे हैं कि हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बन सकती है, लेकिन भारत की नहीं. अगर उनका सपना है, तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए.' उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, “अगर हिजाब वाली महिला में योग्यता होगी तो वह देश की प्रथम महिला बन सकती है.”
प्रसिद्ध कथावाचक रामभद्राचार्य ने भी ओवैसी के बयान की आलोचना की. उन्होंने जयपुर में कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने, हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति बने. अगर भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनेगी, तो वह साड़ी पहनने वाली होगी. ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.'
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'संवैधानिक रूप से कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र और हिंदू सभ्यता वाला देश है. हमें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू ही रहेगा.'
कपिल मिश्रा ने बुर्के वाली टिप्पणी पर कहा कि पहले बुर्के वाली को घर से तो निकाल, पहले उसे स्कूल तो भेजो पढ़ाई तो करवाओ, तुम लोगों ने तो तिपल तलाक और हलाला में कुचलकर रखा है और बुर्के वाली की आंखें खुल गई तो देख तो ईरान में क्या कर रही हैं.
इमरान प्रताप गढ़ी ने कहा कि मेरी जवान बहुत लंबी है कुछ बोलूंगा चुप हो जाओगे, ऐसा औवैसी बोल गए लेकिन मैंने कहा कि अपनी इस जुबान का इस्तेमाल साजिद पठान को चुप कराने के लिए मत करो अगर हिम्मत हो तो राजा भैया को चुप कराने के लिए करो. आगे हिजाब वाली पीएम पर कहा कि यहां कार्पोरेशन का चुनाव जितवाना है और बाते प्रधानमंत्री को हो रही है ऐसे ही बिहार में गए और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर चले आए. आगे कहा कि ये मकसद मोदी की राजनीति को और बढ़ना.
ओवैसी के बयान पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है. ओवैसी ने यह ऐसा पहली बार बयान नहीं दिया इसके पहले भी साल 2023 में ऐसा बयान दे चुके है जिसमें भी देशभर में बवाल मचा था और इस बीच जब उन्होंने बयान दिया तो बवाल मचा है हालांकि कांग्रेस ने कहा कि यह संभव नहीं है.